पहलवान सागर हत्याकांड में गिरफ्तार सुशील कुमार (Sushil Kumar) की अब नौकरी भी मुश्किल में आ गई है। रेलवे ने उन्हें निकालने का फैसला किया है। उत्तर रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि सुशील कुमार को सस्पेंड किया जाएगा। छत्रसाल स्टेडियम में एक पहलवान की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए पहलवान सुशील कुमार को रेलवे द्वारा निलंबित किये जाने का फैसला सोमवार को आया है। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने कहा,‘इस मामले के बारे में रेलवे बोर्ड को दिल्ली सरकार से रिपोर्ट रविवार को प्राप्त हुई। सुशील कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज हैं और उन्हें निलंबित किया जाएगा।’
यह भी पढ़ें: आखिर क्या है छत्रसाल स्टेडियम झगड़े का मामला, जिसमें पहलवान सुशील कुमार के खिलाफ जारी हुआ लुक आउट नोटिस
पहलवान सागर हत्याकांड-कुछ दिनों में जारी हो जायेगा सुशील के निलंबन का आदेश
अधिकारियों ने बताया कि पहलवान को निलंबित करने संबंधी आधिकारिक आदेश कुछ दिनों में जारी हो जाएगा। वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि यदि कोई सरकारी अधिकारी गंभीर अपराधों में आरोपी पाया जाता है तो आमतौर पर उसे मामला चलने तक निलंबित कर दिया जाता है।
Senior commercial manager हैं सुशील

ओलंपिक पुरस्कार विजेता पहलवान सुशील कुमार उत्तर रेलवे में वरिष्ठ वाणिज्यिक प्रबंधक (Senior commercial manager) है। वह 2015 से प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली सरकार में हैं जिसने उन्हें स्कूली स्तर पर खेलों के विकास के लिए छत्रसाल स्टेडियम में विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) के तौर पर तैनात किया था। अधिकारियों ने बताया कि 2020 में सुशील कुमार की प्रतिनियुक्ति की अवधि बढ़ाई गई थी। उसने 2021 में भी सेवा विस्तार के लिए आवेदन दिया था। लेकिन दिल्ली सरकार ने उनके अनुरोध को खारिज कर दिया। उन्हें उनके मूल कैडर उत्तर रेलवे में भेज दिया गया था।
यह भी पढ़ें: विश्व कुश्ती दिवस के दिन गिरफ्तार हुए पहलवान सुशील कुमार, खेल जगत से आ रही मिली-जुली प्रतिक्रिया
पहलवान सागर हत्याकांड के मुख्य आरोपी हैं पहलवान सुशील
छत्रसाल स्टेडियम में 23 वर्षीय पहलवान की मौत में कथित संलिप्तता के आरोप में कुमार और उनके सह आरोपी अजय को दिल्ली के मुंडका इलाके से एक दिन पहले ही गिरफ्तार किया गया है।