Why did Kumar clash with Kejriwal?-सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से नाराज चल रहे कवि कुमार विश्वास ने पंजाब चुनाव (Punjab Chunav) से ठीक पहले सनसनीखेज दावा कर सियासी गलियारों में खलबली मचा दी है। उनके ही बयान को कांग्रेस, भाजपा समेत दूसरी पार्टियों ने लपक लिया और पंजाब में यह बड़ा मुद्दा बनता दिख रहा है। आम आदमी पार्टी और खुद अरविंद केजरीवाल इस दावे को ‘बकवास’ कह रहे हैं लेकिन सोशल मीडिया पर #chintu ट्रेंड होने लगा है। विश्वास के दो वीडियो आए हैं- पहला, जिसमें उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए और दूसरा, जिसमें उन्होंने ‘चिंटुओं’ कहकर तंज कसा।
Why did Kumar clash with Kejriwal?
कुमार विश्वास ने दो दिन पहले दावा किया कि उन्होंने केजरीवाल से पिछले चुनाव में कहा था कि अलगाववादी संगठन या खालिस्तानियों का साथ मत लो, लेकिन उन्होंने (केजरीवाल) ने कहा था कि हो जाएगा, चिंता मतकर। विश्वास ने आगे कहा, ‘कैसे चीफ मिनिस्टर बनेगा, उसका फॉर्म्युला भी बता दिया था। भगवंत और फुल्का जी को लड़ा दूंगा… एक दिन वह मुझसे कहता है कि तू चिंता मतकर या तो मैं एक स्वतंत्र सूबे का मुख्यमंत्री बनूंगा…. मैंने कहा कि ये अलगाववाद है, आईएसआई से फंडिंग लेकर फंडिंग हो रही है। कहता है कि तो क्या हो गया फिर स्वतंत्र देश का प्रधानमंत्री बनूंगा।’
अरविंद केजरीवाल का कुमार विश्वास को जवाब
ऐसे में केजरीवाल ने एक पंजाबी चैनल को दिए इंटरव्यू में आश्चर्य जताते हुए कहा, ‘ये कह रहे हैं कि केजरीवाल 10 साल से प्लान बना रहा है भारत के दो टुकड़े करने का और उसमें से एक टुकड़े का वह प्रधानमंत्री बनना चाहता है। ये क्या है? ये यकीन करने वाली बात है क्या?….. मोदी जी राहुल गांधी की भाषा बोल रहे हैं। पांच साल सरकार चलाने के बाद कांग्रेस- केजरीवाल आतंकवादी कहकर वोट मांग रहे हैं इसका मतलब उन्होंने काम नहीं किया। कह रहे हैं कि केजरीवाल आतंकवादी है, देश तोड़ने का प्लान कर रहा है…. क्या बकवास है।’
Why did Kumar clash with Kejriwal?-चन्नी ने की जांच की मांग

कुमार विश्वास द्वारा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर लगाए गए आरोपों के बाद चन्नी ने ट्वीट करके कहा कि पंजाब का सीएम होने के नाते मैं माननीय प्रधानमंत्री से डॉ. कुमार विश्वास के वीडियो इंटरव्यू के मामले में निष्पक्ष जांच के आदेश देने की अपील करता हूं। राजनीति एक तरफ, पंजाब के लोगों ने अलगाववाद से लड़ते हुए भारी कीमत चुकाई है। पीएम को हर पंजाबी की चिंता दूर करने की जरूरत है।
राघव चढ्ढा ने किया पलटवार
कुमार विश्वास के इस बयान के बाद आम आदमी पार्टी नेता राघव चढ्ढा (Raghav Chaddha) ने पलटवार करते हुए उनसे तीखे सवाल पूछ लिए। राघव चढ्ढा ने कहा कि चुनाव के 2 दिन पहले अज्ञातवास से बाहर निकले कुमार विश्वास ये बताएं कि अगर अलगाववाद को समर्थन वाली बात सच थी तो सुरक्षा एजेंसियों को क्यों नहीं बताया? 2016 में ही पार्टी क्यों नहीं छोड़ दी? जब आपको राज्यसभा की कुर्सी नहीं मिली तो आपने ये प्रोपगेंडा शुरू किया। क्या आप भी इसमें शामिल थे?
Why did Kumar clash with Kejriwal?-कुमार विश्वास को बताया चिंटू

कुमार विश्वास ने कहा कि पंजाब चुनाव में कोई हारे-जीते, भाजपा जीते, कांग्रेस जीते, अकाली जीते, आम आदमी पार्टी जीते…मेरा कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि जो बात थी वो मेरे मुंह से निकली वो सच है। और जो ये चिंटू बोल रहे हैं कि मैं इस पार्टी से हूं, उस पार्टी से हूं तो भैया मैं अपनी पार्टी से हूं, जिसे मैंने बनाई है। उन्होंने कहा कि उस घर पर कब्जा कुछ गलत लोगों ने कर लिया है तो उससे असर थोड़े पड़ता है।
पीएम मोदी ने केजरीवाल को बनाया निशाना
इसी कड़ी में गुरुवार को पीएम मोदी ने एक चुनावी रैली में केजरीवाल पर हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘उनके (केजरीवाल) विश्वस्त साथी जो पिछली बार यहां के पंजाब चुनाव में उनके इंचार्ज थे और उनके खास दोस्त थे। अन्ना हजारे के साथ ये आंदोलन में झंडा लेकर खड़े रहते थे और कवि होने के नाते, चिंतक होने के नाते देशभर में उनके कवि सम्मेलनों को सुनने के लिए देश की युवा पीढ़ी घंटों तक इंतजार करती है। मां सरस्वती की पूजा में लगे हुए ऐसे इंसान ने कल बहुत दर्द के बाद अपना मुंह खोल दिया। जो आरोप उन्होंने लगाया है वो बहुत खतरनाक है। उनकी बातों को बड़ी गंभीरता से लेने की जरूरत है।’