एक्ट्रेस कंगना रनौत ने टीवी और ओटीटी स्टार Vikrant Massey को कॉकरोच कह कर जमकर लताड़ लगाई। अब ऐसा क्या हुआ कि कंगना को इतना गुस्सा आ गया। ट्विटर पर सोमवार को कंगना दिन भर ट्रेंड करती रहीं। वह भी तब जब उनके अकाउंट को ट्विटर इंडिया ने बैन कर रखा है। दरअसल ऐसा हुआ उस वजह से जिसके लिये कंगना ने सोशल मीडिया पर एक्टर विक्रांत मैसी को जमकर फटकार लगाई । दरअसल विक्रांत मैसी ने यामी गौतम की कश्मीरी दुल्हन के लिबास वाली एक फोटो पर भद्दा कमेंट किया था जो शायद कंगना को पसंद नहीं आया।
राधे मां से यामी की तुलना की

4 जून को गुपचुप सेरेमनी में हुई इस शादी की प्री वेडिंग और वेडिंग फोटोज लगातार सोशल मीडिया पर उनकी छाई हुई हैं। जिन्हे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं। बॉलीवुड स्टार्स भी कमेंट यामी को बधाई देन में पीछे नहीं। एक फोटों में यामी लाल साड़ी में कलीरे दिखाते हुए नजर आ रही हैं। यही वो फोटो है जिस पर कमेंट कर एक्टर विक्रांत मैसी कंगना के निशाने पर आ गए। विक्रांत मेसी ने लिखा कि वह राधे मां की तरह एकदम शुद्ध और पवित्र लग रही हैं।
यह भी पढ़ें: यामी की शादी- नेशनल अवॉर्ड विनर फिल्म डायरेक्टर Aditya Dhar के साथ हिमाचल में सात फेरे लिये

कंगना ने Vikrant Massey को बताया कॉकरोच
विक्रांत का कमेंट पढ़कर कंगना रनौत भड़क गई और अपना जवाब देते हुए विक्रांत मेसी को कहा कि, ‘कहां से निकला यह कॉकरोच, लाओ मेरी चप्पल।’

कंगना ने दूसरे कमेंट में लिखा, ‘हिमाचली दुल्हन सबसे सुंदर और देवी की तरह लगती हैं।’ पामेला ने लिखा- ‘लंबे वक्त बाद एक बेहद खूबसूरत और असली दुल्हन मैंने देखी है।’
यह भी पढ़ें: विक्रांत मैसी के साथ यामी गौतम की गिन्नी वेड्स सनी का लुक Reveal
शादी के बाद सामने आई पहली फोटो
शादी के बाद यामी गौतम ने अपने हल्दी, मेहंदी और चूड़ा सेरेमनी की ढेर सारी फोटोज पोस्ट की थींं, जिन्हे फैंस ने खूब पसंद किया । अब यामी गौतम और आदित्य धर की शादी के बाद पहली फोटो सामने आई है। फोटो में यामी गौतम नई नवेली दुल्हन की तरह सजी नजर आ रही हैं। यामी ने ग्रीन कलर की साड़ी पहनी है जिसमें वो बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।

Vikrant Massey को चप्पल मारने की बात कही
यामी गौतम ने हाल ही में गुपचुप शादी कर ली है । उनके पति हैं उरी द सर्जिकल के निर्देशक आदित्य धर हैं । यामी ने शादी के बाद अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जारी की। जिस पर बॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट जगत की हस्तियों ने उन्हें खूब तारीफें और शुभकामनाएं दी। इसी बीच ओटीटी स्टार विक्रांत मैसी ने उनकी एक फोटो पर उन्हें राधे मां कह दिया। जिस पर कंगना भड़क गईं। उन्होंने मैसी को कॉकरोच कह डाला।

इसी बात की लेकर वह दिन भर सोशल मीडिया पर छाई रही। बता दें कि यामी के साथ विक्रांत मैसी की फिल्म गिन्नी वेड्स सनी की है।