By-Niroshaa Singh
‘कौन ? Who did it ?’ का सीजन-2 Flipkart Video पर लॉन्च हो चुका है। इसका पहला सीजन इसी साल जनवरी महीने में लॉन्च हुआ था। वहीं नेटफ्लिक्स की बेहद लोकप्रिय सीरीज़ मनी हाइस्ट का 5वां (Money Heist 5) और आखिरी सीज़न सितंबर 3 को 2 वॉल्यूम में आ रहा है।
इम- थ्रिलर सीरीज है ‘कौन ?’
‘कौन ? Who did it ?’ एक क्राइम- थ्रिलर सीरीज है, जहां पुलिस के साथ-साथ दर्शकों को कातिल को पहचानने का मौका मिलता है। ‘कौन? हु डिड इट’ के सीजन-2 की शुरुआत आदि भगत को सीने में लगी गोली के छह महीने के बाद होती है।
यह भी पढ़ें: The family man-2 का ट्रेलर रिलीज़, 4 जून से स्ट्रीम कर पाएंगे वेब सीरीज़
Who did it…?
सीजन-1 का आखिरी एपिसोड इस रहस्य के साथ खत्म हो गया था कि करमठ थिंड उर्फ देवेंद्र नारायण चौधरी ने आदि को गोली क्यों मारी थी और मालिनी के माता-पिता का असली कातिल कौन है? छह महीने तक हॉस्पिटल में रहने के बाद ठीक हो चुके आदि भगत को इन दोनों सवालों का जवाब ढूंढना है। सीजन-2 के पहले एपिसोड की शुरुआत मालिनी के माता-पिता के असली कातिल का पता लगाने से ही होती है।
असली कातिल की तलाश जारी
पहले सीजन को दर्शकों ने काफी प्यार दिया था। इसका कॉन्सेप्ट और इसे प्रस्तुत करने का तरीका नया है। कम समय के लिए कहानी को कैसे बेहतर तरीके से लिखा जाए और समझदारी के साथ उसे कैसे दर्शकों के सामने रखा जाए, यह बात शो के अनुभवी टीवी लेखक संजय शेखर और निर्देशक उमेश बिष्ट अच्छी तरह से शो के जरिए बता दिया।
यह भी पढ़ें: Streaming Giant AltBalaji को यूज़र्स ने लगाई लताड़, और ट्रेंड करने लगा #ShameOnAltBalaji
सुशांत का शानदार अभिनय
ट्रेलर में सुशांत सिंह का बेहतरीन अभिनय जारी है। कहानी काफी उलझी हुई लगती है। आखिर में सुशांत सिंह पर ही उंगलियां उठती नज़र आती है। स्ट्रोरी काफी थ्रिलर है।
Money Heist 5 इस बार 2 वॉल्यूम में आयेगा
नेटफ्लिक्स की स्पेनिश क्राइम वेब सीरीज़ मनी हाइस्ट के पांचवें सीज़न को लेकर बेक़रारी कुछ ज़्यादा ही है, क्योंकि शो का यह आख़िरी सीज़न है।नेटफ्लिक्स ने इसकी रिलीज़ डेट का एलान कर दिया है। पांचवां और आख़िरी सीज़न 2 भागों में रिलीज़ किया जाएगा। प्लेटफॉर्म्स ने दोनों की तारीख़ों की घोषणा कर दी है। सीरीज़ का एक वीडियो शेयर करने के साथ नेटफ्लिक्स के एकाउंट से लिखा गया- बेला चिल्लाओ। मनी हाइस्ट का आख़िरी भाग इसी साल आ रहा है।

3 सितम्बर को वॉल्यूम 1 और 3 दिसम्बर को वॉल्यूम 2 आएगा।