When Suddenly You Lost Your Job- नौकरी करते हुए ही अपडेट रहें कि अगर किसी समय वह नौकरी छूटती है तो दूसरा ऑप्शन क्या होगा? अधिकतर नौकरियाँ दस-पन्द्रह हजार के वेतन वाली होती हैं और अक्सर इस सैलरी को पाने वाले ईएमआई के जाल में फँस जाते हैं। ऐसे में अगर अचानक वह नौकरी चली जाए तो ईएमआई का बोझ बेचैन कर देता है। इसलिए अपने खर्च को जरूरत के अनुसार सोच-समझ कर मैनेज करें।
विकल्पों पर नजर
आप जिस सेक्टर में हैं, अगर अगली नौकरी में भी उसी सेक्टर में बने रहना है, तो अपनी योग्यता को निरंतर निखारते रहने का प्रयास करें। दूसरी कंपनियों के कर्मचारियों से भी संबंध मधुर रखें। अपना टार्गेट पूरा करने के चक्कर में किसी और के हितों को नुकसान पहुँचाना सही नहीं होता क्योंकि कब, किसके माध्यम से कौन काम बन जाए, किसे पता है? अच्छा संबंध बनाए रखेंगे तो जॉब छूटने पर खुद ही दूसरी कंपनियों में काम कर रहे आपके वे दोस्त आपको सही राय देंगे बल्कि अपने साथ रखवाने पर भी मदद करेंगे।
पार्ट टाइम काम

नौकरी चले जाने पर बिल्कुल बैठने से अच्छा है कि कुछ भी करते रहा जाए। इससे आपका मन शांत रहेगा और कुछ पैसे भी आते रहेंगे। मॉल्स, घर के आसपास के फर्म्स पर अपने अनुसार काम खोजा जा सकता है। इसके अलावा अगर स्वरोजगार का कोई विकल्प हो तो आजमाने से चूकें नहीं। प्राइवेट स्कूल, हॉस्पिटल्स (Private Schools, Hospitals) भी अक्सर कर्मचारियों की तलाश में रहते हैं। संपर्कों के जरिए पता करने पर जरूर कुछ पॉजिटिव होगा।
कर्ज न बढ़ाएँ
बहुत बार देखा गया है कि नौकरी छूटने पर हुई पैसों की कमी को लोग दोस्त-रिश्तेदारों से उधार लेकर पूरी करने का प्रयास करने लगते हैं। ये आपकी सामाजिक छवि के लिए सबसे बुरा साबित हो सकता है। सीधी सी बात है कि अगर आपको काम नहीं मिल पा रहा तो आप जल्दी कर्जों को भी नहीं चुका पाएँगे। इससे आपकी परेशानियाँ घटने की बजाए बढ़ जाएँगी। अगर पहले से ही किसी से कर्ज ले रखा हो तो नौकरी छूटने पर उनसे आँखें चुराकर भागें नहीं बल्कि भरोसा दिलाएँ कि आप उनका पैसा उनको लौटा देंगे। पैसों की जरूरत हो तो माता-पिता से मदद लें।
Do not let these jobs -नये साल में नौकरियों के ढेर मौके, जानें आपके लिये है कौन सी जॉब
प्रॉपर्टी का समय रहते उपयोग
कई लोगों के पास ऐसी प्रॉपर्टी होती है, जिसे वह बेचने का सोचते रहते हैं। अगर बेचना हो तो बुरे समय में बेचकर खाने से बचिए। क्योंकि इससे आपका वह सारा पैसा घर चलाने में ही बर्बाद हो जाएगा। जब आप नौकरी में रहें और आर्थिक हालत ठीकठाक हो, उसी बीच अपनी बेचने वाली प्रॉपर्टी को सही खरीदार के हवाले कर उन पैसों से एफडी, बॉन्ड्स या कोई सुरक्षित निवेश कर के रख लें। इससे जब कभी आपको पैसे की तंगी होगी, वह निवेश आपके बहुत काम आएगा।