New Private Policy नहीं मानेगा Whatsapp, हाईकोर्ट से कहा, संसद से मंज़ूरी के बाद लागू करेंगे

whatsapp web

व्हाट्सएप ने शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट को बताया कि जब तक Data Protection Bill प्रभाव में नहीं आ जाता, तब तक वह यूजर्स को नयी प्राइवेट पॉलिसी के लिए बाध्य नहीं करेगा। इस नीति पर अभी रोक लगा दी गई है। इसे अब संसद की अनुमति मिलने के बाद ही लागू किया जाएगा। व्हाट्सएप ने चीफ जस्टिस डीएन पटेल और जस्टिस ज्योति सिंह की पीठ के समक्ष यह भी साफ किया कि इस बीच वह नयी प्राइवेट पॉलिसी को नहीं अपनाने वाले यूजर्स के लिए उपयोग के दायरे को सीमित नहीं करेगा।

New Private Policy

whatsapp

व्हाट्सएप की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे ने कहा, ‘हम स्वत: ही इस (नीति) पर रोक लगाने के लिए तैयार हो गए हैं। हम लोगों को इसे स्वीकार करने के लिए बाध्य नहीं करेंगे।’ साल्वे ने कहा कि इसके बावजूद व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए अपडेट का विकल्प दर्शाना जारी रखेगा। इस पर अदालत ने कहा कि भले ही इसके क्रियान्वयन को रोक दिया गया है लेकिन नीति तो फिर भी अस्तित्व में है।

यह भी पढ़ें: Social Media Misuse रोकेंगे नये नियम, सरकार ने कहा- Users को नहीं है डरने की ज़रूरत

Personal Data Protection Bill

अदालत ने कहा, ‘आप इसे लागू भले नहीं कर रहे हों लेकिन नीति तो अभी अस्तित्व में है और किसी भी दिन यह वापस आ सकती है।’ इस पर साल्वे ने कहा कि जब तक डेटा संरक्षण विधेयक कानून का रूप नहीं ले लेता है तब तक कंपनी इस रूख पर कायम रहेगी। उन्होंने कहा, ‘वादा है कि जब तक इस पर संसद कानून नहीं बना देती तब तक मैं कुछ भी नहीं करूंगा। ‘ Personal Data Protection bill सरकार और निजी कंपनियों द्वारा किसी भी व्यक्ति के डेटा के इस्तेमाल के नियमन से जुड़ा है। इस विधेयक की जांच करने वाली संसद की संयुक्त समिति को रिपोर्ट देने के लिए मानसून सत्र तक का वक्त दिया गया है।

यह भी पढ़ें: गूगल का News showcase, 3 साल में भारत में 50 हजार पत्रकारों, छात्रों को देगा डिजिटल ट्रेनिंग

New Private Policy-30 तक सुनवाई स्थगित

अदालत फेसबुक और उसकी सहायक कंपनी व्हाट्सएप की अपीलों पर सुनवाई कर रही है जो व्हाट्एसप की नयी प्राइवेट पॉलिसी के मामले में जांच के भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के आदेश पर रोक लगाने से इनकार करने के एकल पीठ के आदेश के खिलाफ दाखिल की गयी हैं। ।
अदालत ने इस मामले की सुनवाई 30 जुलाई तक स्थगित कर दी।