What is Russia’s intention – आखिर क्या चाहते हैं पुतिन, Ukraine से ले रहे हैं बदला ?

What is Russia's intention
What is Russia's intention

What is Russia’s intention- यूक्रेन में रूसी सेना के हमले और तेज हो गए हैं. आज सुबह यूक्रेन के समय के मुताबिक सुबह करीब 4.30 बजे राजधानी कीव में बड़े धमाके हुए हैं.

पुतिन का इरादा?

What is Russia's intention
What is Russia’s intention

इतिहास को फिर से लिखने का एक निजी मिशन उनकी इन बातों को घरेलू रणनीति मानकर खारिज किया जा सकता है – पूर्ण कमान में एक राष्ट्रपति जो संघर्ष से सावधान आबादी से देशभक्ति की अपील करता है। लेकिन ऐसा लगता है कि पुतिन इसे शीत युद्ध के अंत के इतिहास को फिर से लिखने के अपने निजी मिशन के रूप में मानते हैं। यह उनकी विरासत के बारे में उनकी चिंताओं से परे है, या रूस को उसकी पूर्व महानता को बहाल करने के अपने वादे को पूरा करने की इच्छा से भी परे है। रूस की सीमाओं पर नाटो के निरंतर खतरे की कहानी की बजाय यह मिशन अभी उनकी आक्रामकता की असली वजह लगता है।

What is Russia’s intention-यूक्रेन की सीमाओं पर विशाल सेना

वास्तव में, यूक्रेन की सीमाओं पर उनकी विशाल सेना (Russia) (रूस की कुल युद्ध शक्ति का लगभग 60%) का जमावड़ा रूस पर नाटो और संभावित पश्चिमी आक्रमण पर उनकी कथित चिंताओं को कम करता है। इसके लिए उन्हें एस्टोनिया और लातविया के साथ सीमा के पास सहित पूरे गैरीसन को स्थानांतरित करने की आवश्यकता है, जो दोनों नाटो के सदस्य हैं।

युद्ध का विरोध करने पर हिरासत में लिए गए लोग


रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का यूक्रेन पर हमले का आदेश के बाद से कई शहरों में युद्ध विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. सड़कों पर उतर कर लोग NO WAR के नारे लगा रहे हैं. वहीं अब रूसी पुलिस ने इन प्रदर्शनों पर कार्रवाई करते हुए कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है. जानकारी के मुताबिक, करीब एक हजार लोग पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए हैं.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मध्य मॉस्को में 2 हजार लोग इक्कठे हुए तो वहीं पीटर्सबर्ग में एक हजार से ज्यादा लोगों ने हमले का विरोध जताया. दरअसल, पुतिन के यूक्रेन पर आक्रमण करने के आदेश के बाद कई रूसी कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से सड़कों पर उतरने और विरोध जताने की अपील की था. मॉस्को में प्रदर्शनकारियों ने “नो वॉर” के नारे लगाए. रूस में हजारों लोगों ने सड़कों पर उतर कर यूक्रेन युद्ध का विरोध किया जिसके बाद पुलिस ने करीब एक हजार लोग को हिरासत में लिया है. पूर्व शाही राजधानी सेंट पीटर्सबर्ग में 1,000 से अधिक लोग एकत्र हुए जहां कई लोगों को नकाबपोश पुलिस अधिकारियों ने हिरासत में लिया.

What is Russia’s intention-कीव में रूसी सेना

putin and russia
putin and russia


एएएफपी न्यूज एजेंसी ने एक वीडियो अपने ट्विटर पर शेयर किया है जिसमें साफ देखने को मिल रहा है कि दो पुलिसकर्मी युद्ध का विरोध जताने वाली एक महिला को घसीटते हुए वैन की तरफ ले जाते दिख रहे हैं. वीडियो में आगे दिख रहा है पुलिस कई लोगों को पकड़ते हुए वैन में ले बिठा रहे हैं. बता दें, रूस-यूक्रेन सीमा पर शुरू हुआ विवाद अब युद्ध का रूप ले चुका है. दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गए है. रूस ने यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी है. अब दोनों देशों में अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. इन तमाम दावों के बीच खबर आ रही है कि यूक्रेन की राजधानी कीव में रूसी सेना घुस चुके हैं. बताया जा रहा है रूस की सेना बहुत जल्‍द यूक्रेन की राजधानी कीव को अपने कब्‍जे में ले सकती है. इसके अलावा कल से ही यूक्रेन के आसमानों में रूस का हेलीकॉप्टर मंडरा रहा है.

https://www.indiamoods.com/putin-and-russia-ukraine-conflict-