देश की एकता और अखंडता कोई नहीं तोड़ सकता
एकजुट होकर लड़ेंगे आतंक से
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर राहुल गांधी ने दुख जताते हुए कहा है कि कोई भी ताकत देश की एकता और अखंडता को नहीं तोड़ सकती। दुख की इस घड़ी में हम सब देश के साथ खड़े हैं।
देश को कोई भी शक्ति नहीं तोड़ सकता, हम सरकार और सुरक्षाबलों के साथ खड़े हैं- राहुल गांधी#PulwanaAttack #Badlakab@narendramodi @PMOIndia @RahulGandhi @_ManmohanSingh @rajnathsingh @nsitharaman @ImranKhanPTI @sdineshaa pic.twitter.com/Ak3Xcc8M8O
— Zee PHH (@ZeePunjab) February 15, 2019
सियासी मोर्चे पर कल तक भले ही राहुल मोदी और बीजेपी पर अटैक करते दिखाई दे रहे थे लेकिन इस कठिन घड़ी में उन्होंने बेहद संवेदनशीलता और समझदारी का परिचय देते हुए देश के साथ खड़े होने की बात कहते हुए आतंक के खिलाफ एकजुट होने की बात दोहराई है। राहुल ने ट्वीट कर पुलवामा आतंकी हमले को कायराना हरकत करार दिया।
I’m deeply disturbed by the cowardly attack on a #CRPF convoy in J&K in which many of our brave CRPF men have been martyred and a large number wounded, some critically. My condolences to the families of our martyrs. I pray for the speedy recovery of the injured.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 14, 2019
Also Read: पुलवामा हमले पर प्रधानमंत्री बोले लोगों का खून खौल रहा है, सेना को पूरी छूट
वहीं दूसरी ओर आतंकियों की इस कायराना करतूत के विरोध में कश्मीर में प्रदर्शन हुए हैं। कठुआ में स्थानीय लोगों ने आतंकी संगठनों और इस अमानवीय कृत्य के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया क्योंकि स्थानीय लोगों में पाकिस्तान के प्रति खासा रोष है, वे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। आज सुबह कड़कड़ाती ठंड में गुस्से से भरे लोग सड़कों पर निकल आये और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इसके साथ ही वे लोग अपनी सुरक्षा के प्रति भी चिंतित हैं।
#PulawamaTerrorAttack | J&K: Locals protest in #Kathua against #Pakistan | #PulwamaAttack #LIVE #Updates: https://t.co/pm9rbvv39r pic.twitter.com/Qo4nNWWA1T
— EconomicTimes (@EconomicTimes) February 15, 2019
इधर, गृहमंत्री राजनाथ सिंह श्रीनगर का दौरा कर सकते हैं तो दूसरी और गृह मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि पाकिस्तान ने आतंककी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अज़हर को को भारत पर हमले करने की खुली छूट दे रखी है। दूसरी तरफ अंतर्राष्ट्रीय समुदाय अमेरिका, श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश, रूस ने सेना पर हुए इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। हालांकि पाकिस्तान ने हमले में किसी भी तरह की भूमिका को नकारा है।