Valentine Beauty Skin Care Tips- मेकअप और क्रीम के साथ कैसा फेस पैक लगाना है, ये हैं टिप्स

Valentine beauty Skin care tips
Valentine beauty Skin care tips

Valentine beauty Skin care tips- लड़कियों के लिए वैलेंटाइन डे स्पेशल स्किन केयर का बाजार बहुत बड़ा हो चुका है. आपको भी वैलेंटाइन डे वीक में विशेष स्किन केयर टिप्स अपनाना चाहिए. रात को सोने से पहले मेकअप उतार कर ही सोएं. इसके लिए आप मेकअप क्लीनर या फिर नेचुरल ऑयल की मदद से मेकअप को उतारकर नाइट क्रीम का इस्तेमाल करें. जिससे स्किन को सांस लेने का मौका मिले और स्किन रिफ्रेश हो.

क्लींजर का इस्तेमाल

फेस को क्लीन रखने के लिए क्लींजर का इस्तेमाल जरूर करें. जिससे पूरी स्किन क्लीन हो जाए. वहीं रात को आंखों में लगे काजल या आई लाइनर वगैरह को अच्छी तरह से छुड़ाकर ही सोएं. जिससे की स्किन पूरी तरह से क्लीन और सेफ रहे.क्लींजर के बाद टोनर को जरूर शामिल करें. टोनर लगाने से स्किन (Valentine makeup collection 2022) में निखार आता है.

Valentine beauty Skin care tips-नाइट क्रीम,फेस पैक

skin care in winters
skinValentine Beauty Skin Care Tips

टोनर के बाद नाइट क्रीम का इस्तेमाल जरूर करें. आप जो भी क्रीम इस्तेमाल कर रहे हैं उससे हल्के हाथों से फेस पर मसाज करें. जिसके लिए आप उंगलियों का ही इस्तेमाल करें. स्किन टैंनिग के लिए बेसन फेस पैक Use कर सकती हैं. इसके अलावा आप बाजार में मिलने वाली टैंनिंग रिमूवर क्रीम इस्तेमाल कर सकती हैं.

मुल्तानी मिट्टी और शहद से तैयार फेस पैक

चेहरे पर झुर्रियों की समस्या, लकीरें, टैनिंग है, तो मुल्तानी मिट्टी और शहद से तैयार फेस पैक चेहरे पर अप्लाई करें। 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें।
आधा चम्मच उसमें शहद डालें और इसे मिक्स करें। थोड़ा सा पानी मिलाएं ताकि पेस्ट लूज बनें। इसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए सूखने दें। फिर पानी से चेहरे को धो लें.

https://www.indiamoods.com/glowing-skin-on-valentines-day-celebrate-your-special-day-like-this/

Valentine beauty Skin care tips-बादाम का तेल

ड्राई स्किन से छुटकारा और ग्लो पाना है तो 1 चम्मच बादाम के तेल में 1 चम्मच दूध पाउडर मिलाएं। इस मिश्रण में 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं। अच्छे से मिलाकर पेस्ट बना लें। पेस्ट को चेहरे पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें।

Green tea for skin care

  • ग्रीन टी के 2 बैग्स लें। आप चाय बनाने के बाद बचे हुए टी बैग्स को भी ले सकते हैं और फेस मास्क के लिए उनका इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • अब टी बैग को पानी के साथ उबालें और फिर आंच से उतारकर ठंडा होने के लिए एक तरफ रख दें।
  • जब ग्रीन टी ठंडी हो जाए तो 3-4 चम्मच चाय में 2 चम्मच एलो वेरा जेल मिक्स करें।
  • अब इस मिश्रण को एक तरफ रखें और चेहरे की सफाई करें।
  • चेहरा धोने के बाद स्किन को तौलिए से पोंछें और फिर ग्रीन टी और एलो वेरा मास्क को अप्लाई करें।
  • चेहरे के अलावा गर्दन और पीठ पर भी इस पैक को लगाया जा सकता है। फेस पैक लगाने के बाद चेहरे की मसाज करें।