Allahabad High Court में RO और ARO के 396 पदों पर निकली है वैकेंसी, 16 तक कर लें एप्लाई

allahabad
allahabad

Allahabad High Court में सैकड़ों पदों पर वैकेंसी निकली है। Graduate युवाओं के लिए अच्छी खबर है. हाईकोर्ट ने रिव्यू ऑफिसर (Review Officer) और असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर (Assistant Review Officer) के 396 पदों पर भर्तियां निकालकर पिछले दिनों आवेदन की प्रक्रिया शुरू की थी. अब आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक आ चुकी है. ऐसे में आप हाईकोर्ट की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आयोजित कर रही है. उम्मीदवारों के सिलेक्शन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

वैकेंसी डिटेल

एनटीए के नोटिफिकेशन के मुताबिक रिव्यू ऑफिसर के 46 और असिस्टेंट रिव्यु ऑफिसर के 350 पदों पर वैकेंसी हैं. कुल 396 पदों पर वैकेंसी है.

यह भी पढ़ें: Job Openings in September 2021-RAS/RTS, गुजरात हाईकोर्ट से लेकर वेस्टर्न कोलफील्ड्स और यहां भी बंपर वैकेंसीज़

भर्ती से संबंधित ज़रूरी तारीखें

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 17 अगस्त 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 16 सितंबर 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 17 सितंबर 2021
आवेदन फॉर्म में करेक्शन की तारीख- 18 से 21 सितंबर 2021
भर्ती परीक्षा की तारीख- अभी तय नहीं

Required qualification and age limit

इन विभिन्न पदों पर ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. लेकिन उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर का डिप्लोमा या सर्टिफिकेट होना चाहिए. साथ ही उन्हें अंग्रेजी की टाइपिंग का ज्ञान होना चाहिए. इसके अलावा आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 35 साल होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें:डाॅक्टरों- पैरामेडिकल व पुलिस कर्मियों को दिये जाएं सुरक्षा उपकरण : जयराम

Application fee

जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के आवेदकों को 800 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. एससी-एसटी और दिव्यांगों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है. आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें:

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एनटीए की वेबसाइट https://testservices.nic.in पर जाना होगा. यहां आपको रिक्रूटमेंट सेक्शन में इस भर्ती का नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म का लिंक मिल जाएगा. नोटिफिकेशन में दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आवेदन फॉर्म की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.