US arms stockpiled by Taliban Now-तालिबान के अफ़ग़ानिस्तान पर कब्जे के साथ ही उसके हाथ अमेरिकी हथियारों का जख़ीरा भी लग गया है.अंग्रेज़ी अख़बार ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की ख़बर के मुताबिक व्हाइट हाउस ने मंगलवार को माना है कि तालिबान ने अफ़ग़ानिस्तान पर कब्ज़े के बाद बड़ी संख्या में अमेरिकी हथियार इकट्ठा कर लिए हैं.सामने आई कुछ तस्वीरों और वीडियो में तालिबान चरमपंथी उन हथियारों और सैन्य गाड़ियों के साथ नज़र आ रहे हैं जो अमेरिकी सैनिक इस्तेमाल करते थे या जो अफग़ानिस्तान के सुरक्षा बलों को दिए गए थे.
UH-60 Black Hawk helicopter भी शामिल

इनमें कंधार एयरपोर्ट पर मौजूद अत्याधुनिक यूएच-60 ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर और अन्य उपकरण भी शामिल हैं.अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा, “सभी सैन्य सामान कहां गए ये अभी तक स्पष्ट नहीं है. लेकिन निश्चित रूप से इसका एक बड़ा हिस्सा तालिबान के हाथ लग गया है. हमें अंदाज़ा नहीं है कि वो ये सब अमेरिका को लौटाने के लिए तैयार होंगे.”
यह भी पढ़ें: What is the connection of Taliban with Deoband?-किससे प्रभावित हैं तालिबान के शीर्ष आतंकी
US arms stockpiled by Taliban Now–काबुल से राजनयिकों समेत 150 लोगों को लाया भारत
काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद खराब होते सुरक्षा हालात के मद्देनजर भारत वहां से अपने राजदूत और दूतावास के कर्मियों को एक सैन्य विमान से मंगलवार को स्वदेश ले आया। राजनयिकों, अधिकारियों, सुरक्षाकर्मियों और कुछ फंसे भारतीयों सहित लगभग 150 लोगों को लेकर आया भारतीय वायुसेना का सी-17 विमान शाम लगभग 5 बजे राष्ट्रीय राजधानी के पास स्थित हिंडन वायुसेना स्टेशन पर उतरा। इससे पहले यह विमान थोड़ी देर के लिए गुजरात के जामनगर स्थित वायुसेना स्टेशन में रुका। भारतीयों को वापस लाने के लिए अफगानिस्तान से भारत आने वाला यह दूसरा विमान है।
यह भी पढ़ें:Afghan Government Surrendered To The Taliban- राष्ट्रपति ने सत्ता सौंपी, तालिबान बनाएगा अंतरिम सरकार

इससे पहले, एक अन्य सी-17 विमान के जरिये सोमवार को भारतीय दूतावास कर्मियों समेत करीब 40 लोगों को लाया गया था। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर कहा कि काबुल से भारत आवाजाही ‘कठिन और जटिल’ कार्य था और इसे संभव बनाने एवं सहयोग करने वाले सभी लोगों को वे धन्यवाद देते हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा कि सरकार की तात्कालिक प्राथमिकता अफगानिस्तान में रुके हुए भारतीयों के बारे में सटीक जानकारी प्राप्त करने की है।
अफगान नागरिकों के लिए आपातकालीन ई-वीजा
भारत ने अफगान नागरिकों के लिए आपातकालीन ‘ई-वीजा’ जारी करने की घोषणा की है। इसके तहत किसी भी धर्म के अफगान नागरिक ‘ई-आपातकालीन एवं अन्य वीजा’ के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिकारियों ने बताया कि नयी दिल्ली में अर्जियों की जांच की जाएगी। शुरुआत में वीजा 6 महीने के लिए दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अफगान नागरिकों को वीजा देते हुए सुरक्षा मुद्दों पर गौर किया जाएगा।