UPSSSC Exam Calendar 2022-उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने यूपीटीईटी, लेखपाल भर्ती परीक्षा समेत कई अन्य परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है. यूपीएसएसएससी ने भर्ती परीक्षा कैलेंडर अपनी आधिकारिक साइट upsssc.gov.in पर जारी किया गया है. इन लिखित परीक्षाओं के माध्यम से आयोग द्वारा अलग-अलग विभागों के 24 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी.
आयोग द्वारा जारी कैलेंडर के मुताबिक यूपीटीईटी का आयोजन 18 सितंबर 2022 को होगा. वहीं, लेखपाल भर्ती परीक्षा 19 जून 2022 को किया जाएगा. यूपी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती परीक्षा का आयोजन 8 मई को किया जाना है. इसके अलावा परीक्षा कैलेंडर की सूचना में बताया गया है कि ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी समाज कल्याण पर्यवेक्षक परीक्षा की तारीख बाद में जारी की जाएगी.
UPSSSC Exam Calendar 2022-इस दिन होगा आयोजन

कैलेंडर के मुताबिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला मेन एग्जाम 8 मई 2022 को आयोजित होगा. मंडी परिषद के पदों की परीक्षा 22 मई 2022 को होगी. सहायक सांख्यिकीय अधिकारी और सहायक अनुसंधान अधिकारी परीक्षा 22 मई 2022 को आयोजित की जाएगी. राज्य लेखपाल राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा 19 जुलाई 2022 को आयोजित होगी. आपूर्ति निरीक्षक एवं अवर सहायक मुख्य परीक्षा का आयोजन 29 जून 2022 को होगा. अन्य तारीखों से जुड़ी जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर उपलब्ध कैलेंडर चक कर सकते हैं.
UPSSSC Exam Calendar 2022-UPSSSC कैलेंडर 2022 ऐसे करें चेक
चरण 1: उम्मीदवार सबसे पहले UPSSSC की आधिकारिक साइट upsssc.gov.in पर जाएं.
चरण 2: यहां मेन पेज पर नोटिस बोर्ड के सेक्शन को देखें.
चरण 3: अब लेटेस्ट लिंक लिंक पर क्लिक करें
चरण 4: इसके बाद उम्मीदवार दूसरे पेज पर पहुंच जाएंगे, यहां पीडीएफ फाइल खुलेगी.
चरण 5: पीडीएफ में सभी जानकारी होगी.