UPSC prelims exam is over- जानिये कैसा था क्वेश्चन का फॉ़र्मेट, छात्रों ने क्या कहा

UPSC PRELIMS 2021
UPSC prelims exam is over- यूपीएससी की प्रिलिम्स परीक्षा का आयोजन आज, 10 अक्टूबर 2021 को सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे किया गया। भले ही देश भर में कोरोना महामारी (कोविड-19) महामारी के संक्रमण के मामलों के कमी हुई है और करोड़ों लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है, लेकिन UPSC Prelims 2021 परीक्षा में सम्मिलित हुए लाखों उम्मीदवारों की संक्रमण से सुरक्षा के लिए आयोग द्वारा व्यापक इंतजाम किये गये थे। पेपर दो पालियों में आज यानी 10 अक्टूबर को संपन्न हुआ। जानते हैं कि परीक्षा के बाद छात्रों ने क्या कहा-
पूछे गये क्वेश्चन एनालिसिस/टॉपिक्स (उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया के आधार पर)....

UPSC Prelims 2021 GS Paper पर उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया

  • जीए पेपर 1 में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों के अनुसार पहले पेपर में पॉलिटी से क्वेश्चन सबसे अधिक थे। वहीं, इकनॉमी सेक्शन के प्रश्न मॉडरेट कटेगरी के थे। दूसरी तरफ, साइंस के क्वेशचन टफ थे।
  • इस बार की परीक्षा में करेंट अफेयर्स के प्रश्न कम थे। कुल मिलाकर अधिकतर उम्मीदवारों का क्वेश्चन पेपर अच्छा था। कुल मिलाकर उम्मीदवारों ने पेपर को हर बार की तरह का ही माना, यानि क्वेश्चन पेपर मॉडरेट लेवल की कठिनाई का था।
  • ज्यादातर उम्मीदवारों ने माना कि प्रश्न पढ़े हुए थे लेकिन जैसा हर बार होता है, यूपीएससी ऑप्शन में कन्फ्यूज करता है।

upsc prelims 2021 question-कैसे थे?

  • पॉलिटी से 15 प्रश्न थे (राइट टू प्राइवेसी, फंडामेंटल राइट्स, लीगल राइट्स से क्वेश्चन पूछे गये थे)
  • 11-12 प्रश्न साइंस व टेक से थे
  • इन्वार्यमेंट से 10-15 प्रश्न थे
  • करेंट अफेयर्स से 10-12 प्रश्न थे
  • इकनॉमिक्स से 8-10 प्रश्न थे (आरबीआई गवर्नर से सम्बन्धित प्रश्न)
  • इतिहास से लगभग 10 प्रश्न पूछे गये थे (क्विट इंडिया मूवमेंट)
  • ज्योग्राफी में करेंट रिलेट करते हुए पूछे गये थे

परीक्षा में पूछे गये कुछ प्रश्न

भारतीय संविधान के अंतर्गत धन का केंद्रीयकरण किसका उल्लंघन करता है?

(विकल्प – समता का अधिकार, राज्य की नीति निर्देशक तत्व, स्वातंत्र्य का अधिकार, कल्याण की अवधारण)।

यह भी पढ़ें: UPSC Prelims in Offline mode on 10th Oct- मॉक टेस्ट अटेम्प्ट पर रखें फोकस, रिवीज़न है अहम

UPSC prelims 2021
UPSC prelims 2021
भारत में सम्पत्ति के अधिकार की क्या स्थिति है?

(विकल्प- यह विधिक अधिकार है जो नागरिकों को प्राप्त है, यह विधिक अधिकार है जो किसी भी व्यक्ति को प्राप्त है, यह मूल अधिकार है जो केवल नागरिकों को प्राप्त है, यह न तो मूल अधिकार है और न ही विधिक अधिकार।

भारतीय राज व्यवस्था में, निम्नलिखित में से कौन सी अनिवार्य विशेषता है, जो यह दर्शाती है कि उनका सिस्टम संघीय है ?

(विकल्प- न्यायपालिका की स्वतंत्रता सुनिश्चित है, संघ की विधायिका में संघटक इकाइयों के निर्वाचित प्रतिनिधि होते हैं, केंद्रीय मंत्रीमंडल में क्षेत्रीय पार्टियों के निर्वाचित प्रतिनिधि होते हैं, मूल अधिकार न्यायालयों द्वारा प्रवर्तनीय हैं)


भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत ‘निजता का अधिकार’ संरक्षित है?

(विकल्प – अनुच्छेद 15, अनुच्छेद 19, अनुच्छेद 21, अनुच्छेद 29)

यह भी पढ़ें:761 Candidates Clear UPSC Exam Results : शुभम कुमार टॉपर, जागृति दूसरे और अंकिता तीसरे स्थान पर