UPSC IFS Main Exam 2021: फरवरी में होगी Indian Forest Service की परीक्षा, 27 तक कर लें एप्लाई

UPSC IFS Main Exam 2021
UPSC IFS Main Exam 2021

UPSC IFS Main Exam 2021- संघ लोक सेवा आयोग ने आईएफएस (IFS) की मुख्य परीक्षा 2021 के आवेदन पत्र जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार (Applicant) आवेदन पत्र आधिकारिक साइट (Official Site) upsc.gov.in से प्राप्त कर सकते हैं. फॉर्म सभी सफल उम्मीदवारों द्वारा 27 दिसंबर तक भरा जा सकता है.

Main Exam 27 फरवरी 2022 को होगा

भारतीय वन सेवा परीक्षा 2021 (Indian Forest Service Exam 2021) की मुख्य परीक्षा (Main Exam) 27 फरवरी 2022 से होगी. अधिसूचना के अनुसार परीक्षा भोपाल, चेन्नई, दिल्ली (Delhi), दिसपुर (गुवाहाटी), हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, नागपुर, पोर्ट ब्लेयर और शिमला में आयोजित होगी.

Indian Forest Service Exam-200 रुपये के शुल्क के साथ भरे फॉर्म

IFS
IFS

(Exam) से सम्बन्धी (Related) शुल्क एसबीआई (SBI) की किसी भी शाखा में नकद या एसबीआई की नेट बैंकिंग (Net Banking) सुविधा का उपयोग करके जमा किया जा सकता है. इसके अलावा वीज़ा/मास्टर/रुपए क्रेडिट या डेबिट कार्ड (Credit or Debit Card) का उपयोग करके भुगतान किया जा सकता है. यूपीएससी की भारतीय वन सेवा (Main) परीक्षा 2021 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 200 रुपये का शुल्क जमा करना होगा. जबकि महिला / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दे दी गई है.

यह भी पढ़ें: Tata Steel’s Lifetime Offer for Employees- बेटा-बेटी और दामाद को जॉब ट्रांसफर कर सकेंगे कर्मचारी

Indian Forest Service Exam

आयोग ने कहा है कि सभी उम्मीदवार डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म (DAF) के साथ अपेक्षित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता उत्तीर्ण करने के प्रमाणिक दस्तावेज (Documents) भी अपलोड करें. ऐसा न करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में प्रवेश (Entry) नहीं दिया जाएगा.
IFS