UPSC Civil Services Main Admit Cards Released-संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा (CSE) मेन 2021 के लिए एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा पास कर ली है, वे अपना यूपीएससी सिविल सेवा प्रवेश पत्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 07, 08, 09, 15 और 16 जनवरी 2022 को आयोजित की जाएगी.
UPSC Civil Services Main Admit Cards Released
जानकारी के मुताबिक भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) आदि जैसी अखिल भारतीय सेवाओं के माध्यम से केंद्र सरकार (Central Government) के विभिन्न विभागों में करीब 712 रिक्तियों को भरने के लिए सिविल सेवा परीक्षा 2021 आयोजित की जा रही है.
यह भी पढ़ें: UPSC IFS Main Exam 2021: फरवरी में होगी Indian Forest Service की परीक्षा, 27 तक कर लें एप्लाई
UPSC Civil Services Main Admit Cards Released
अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि प्रवेश पत्र को ध्यान से देखें. अगर उसमें कोई विसंगति है तो यूपीएससी को सूचना दें. परीक्षा (Exam) के प्रत्येक सत्र में प्रवेश पत्र का प्रिंटआउट, फोटो पहचान पत्र के साथ लाएं, जिसकी संख्या ई-प्रवेश पत्र में उल्लिखित है. एडमिट कार्ड (Admit Card) उम्मीदवार द्वारा सुरक्षित रूप से रखे जाने चाहिए. परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से 30 मिनट पहले परीक्षा हॉल में प्रवेश करें. परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से 10 मिनट पहले परीक्षा हॉल (Exam Hall) में प्रवेश बंद हो जाता है.
एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
समाचार घोषणा अनुभाग के तहत, सीएसई मुख्य प्रवेश पत्र लिंक पर क्लिक करें.
अपने रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके लॉग इन करें.
आपका यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा प्रवेश पत्र स्क्रीन पर दिखाई देगा.
डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट ले लें.
यह भी पढ़ें:UPSC prelims exam is over- जानिये कैसा था क्वेश्चन का फॉ़र्मेट, छात्रों ने क्या कहा
UPSC Civil Services Mains की तैयारी कर रहे छात्र लगातार अपडेट के लिये विभिन्न एजुकेशनल पार्टेल और साइट्स पर जा सकते हैं। यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 07, 08, 09, 15 और 16 जनवरी 2022 को आयोजित होने जा रहीं हैं. जिसके लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं.