UPSC Admit Card 2021 Released: यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस मेंस परीक्षा का एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

Bihar girl students UPSC
Bihar girl students UPSC


UPSC Admit Card 2021: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से इंजीनियरिंग सर्विस मैंस परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. ऐसे में जो उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा पास करके मेंस परीक्षा (UPSC Engineering Service Mains Exam) की तैयारी में है वो ऑफिशियल वेबसाइट- upsc.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड (UPSC Admit Card 2021) डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक 21 नवंबर तक एक्टिव रहेगा. यूपीएससी की ओर से जारी इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 215 पदों पर भर्तियां होंगी.

यूपीएससी ईएसई 2021 मुख्य परीक्षा कब?

UPSC
UPSC

यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा 18 जुलाई 2021 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. जिसमें क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा (upsc mains 2021) देंगे.यूपीएससी ईएसई मेंस एग्जाम 21 नवंबर 2021 को आयोजित किया जाएगा. इसके एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका और एग्जाम पैटर्न नीचे देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें:UPPSC PCS Prelims Admit Card 2021- दो पालियों में 24 अक्टूबर को होगी परीक्षा, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

ऐसे डाउनलोड करें Admit Card

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
  • वेबसाइट के होम पेज पर दिए What’s New लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद ENGINEERING SERVICES (MAIN) EXAMINATION, 2021 के ऑप्शन पर जाएं.
  • अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ अंकित करें.
  • एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.
  • इसे डाउनलोड कर ले और आगे के इस्तेमाल के लिए प्रिंट लेकर रख लें.
  • डायरेक्ट लिंक से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा पैटर्न

UPSC ESE Mains 2021 एग्जाम सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक, टेलीकॉम और इंजीनियरिंग के लिए आयोजित की जाएगी. परीक्षा पेपर I और पेपर II के लिए होगी और प्रत्येक पेपर तीन घंटे का होगा और 300 अंकों का होगा. दो शिफ्ट में दो पेपर आयोजित किए जाएंगे. पेपर-1 सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और पेपर-2 दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होंगे.

यह भी पढ़ें:JKPSC Civil Service Exam Admit Card जारी, 24 को होगी परीक्षा, ये है पूरा डिटेल

जानें तारीखें

इंजीनियर सर्विस (Engineering Services) के लिए जारी इस वैकेंसी में आवेदन प्रक्रिया 7 अप्रैल 2021 से शुरू हुई थी. इसमें ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 27 अप्रैल 2021 तक का समय दिया गया था. वही प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 18 जुलाई 2021 को किया गया, जिसके एडमिट कार्ड 24 जून 2021 को जारी किए गए थे. प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट 6 अप्रैल 2021 को घोषित किया गया. इस में सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स मेंस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. मेंस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड (UPSC Admit Card 2021) डाउनलोड कर सकते हैं.