UPHESC Assistant Professor Recruitment : उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा सेवा आयोग (UPHESC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) के 2000 पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. पिछले दिनों इन पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे. जिन उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन किया था, वे अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. आयोग ने कुछ दिनों पहले इस भर्ती परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया था. हालिया नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्ती परीक्षा आगामी 30 अक्टूबर, 13 नवंबर और 28 नवंबर को राज्य के विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा.
इन स्टेप्स से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन किया था, उन्हें सबसे पहले उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा सेवा आयोग (UPHESC) की आधिकारिक वेबसाइट https://uphesc2021.co.in पर जाना होगा.
- इस वेबसाइट पर आपको इस भर्ती परीक्षा का नोटिस और एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक नजर आ जाएगा, इस पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने एक नई विंडो आ जाएगा, जिसमें आपको ईमेल आईडी और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी.
- फिर कैप्चा कोड डालने के बाद Log in पर क्लिक करें.
- लॉग इन पर क्लिक करते ही आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसे आप डाउनलोड कर लें और उसका एक प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें.
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद आप उस पर दिए गए दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह पढ़ लें.
- इसमें आपको परीक्षा केंद्र पर अपनाए जाने वाले नियमों की जानकारी मिल जाएगी.
- यह भी पढ़ें: JKSSB SI Recruitment 2021- सब इंस्पेक्टर के 800 पदों पर नियुक्तियों के लिये जल्द करें एप्लाई
इन बातों का रखें ध्यान

सभी अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर जाते वक्त आप अपना एडमिट कार्ड, आधार कार्ड और एक पासपोर्ट साइज फोटो जरूर साथ ले जाएं. परीक्षा केंद्र पर मास्क लगाकर जाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करें. इसके अलावा कोरोना वैक्सीन का सर्टिफिकेट भी अपने साथ ले जाएं. इस बारे में ज्यादा जानकारी आपको आयोग की वेबसाइट पर मिल जाएगी.