UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश में 2022 के चुनाव की सरगर्मियां तेज़ हैं। बीजेपी सीएम और डिप्टी सीएम को चुनाव लड़ा सकती है। विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी योजना तैयार की है. बीजेपी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत दोनों उपमुख्यमंत्रियों और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समेत सभी दिग्गज मंत्रियों को विधानसभा चुनाव लड़ाने की तैयारी कर रही है.
अयोध्या विधानसभा सीट से लड़ सकते हैं योगी
चुनाव को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. इस बीच अटकलें लगाई जा रही हैं कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) अयोध्या विधानसभा सीट से 2022 में चुनाव लड़ सकते हैं. जाहिर तौर पर अगर ऐसा होता है तो प्रदेश की सियासत में इसका बड़ा असर देखने को मिलेगा. वहीं सीएम योगी के अयोध्या से चुनाव लड़ने को लेकर अयोध्या के वर्तमान विधायक वेद प्रकाश गुप्ता (Ved Prakash Gupta) ने बड़ा बयान देते हुए अपनी सीट छोड़ने की बात कह दी है.
केशव प्रसाद मौर्य कौशांबी से लड़ सकते हैं

बाकायदा इसके लिए केंद्रीय नेतृत्व में राज्य इकाई को इशारा भी कर दिया है. इसके बाद उत्तर प्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ मंत्रियों को अगले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में सक्रियता बढ़ाने के संकेत दे दिए गए हैं. सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से तो केशव प्रसाद मौर्य अपने गृहजनपद कौशांबी से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. जबकि दिनेश शर्मा लखनऊ की किसी सीट से और स्वतंत्र देव सिंह के लिए लखनऊ के आसपास विधानसभा सीट तलाशी जा रही है.
प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से लड़ सकते हैं डॉ महेन्द्र सिंह
यही नहीं सरकार के वरिष्ठ मंत्री डॉ महेंद्र सिंह को प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से चुनाव लड़ाने की तैयारी हो रही है. जहां से उत्तर प्रदेश के चर्चित बाहुबली नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया रिकॉर्ड मतों से चुनाव जीतते आएं हैं.दरअसल भारतीय जनता पार्टी चाहती है कि विधानसभा चुनाव में कहीं कोई कसर न रह जाए. साथ ही पार्टी के जो बड़े चेहरे हैं उन्हें चुनावी राजनीति के जरिए विधानसभा में पहुंचाया जाए. इसके चलते पार्टी ने सभी बड़े नेताओ को चुनाव लड़ाने की योजना बनाई है. इससे ना सिर्फ पार्टी में कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा बल्कि उनकी वजह से एमएलसी की रिक्त होने वाली सीटों पर संगठन के अन्य नेताओं को समायोजित किया जा सकेगा.
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य के घर भोज पर पहुंचे, सियासी गलियारों में चर्चा गर्म, कम हो रही दूरियां
बड़े चेहरों से फायदा?
इसके साथ ही पार्टी मानती है कि जब बड़े चेहरे चुनाव मैदान में उतरेंगे तो उससे जिले और उसके पास आसपास के इलाकों में पार्टी को इसका सीधा फायदा मिलेगा. यही नहीं विपक्षी दलों पर भी नैतिक रूप से दबाव बढ़ेगा कि उनके भी बड़े नेता चुनाव मैदान में उतरे. बीजेपी मानती है कि पार्टी के इस कदम से विपक्ष के बड़े नेताओं को भी घेरा जा सकेगा.
UP Elections 2022
भारतीय जनता पार्टी के संगठन से जुड़े एक बड़े नेता के मुताबिक यूपी बीजेपी के सभी बड़े चेहरों को संकेत दे दिए गए हैं कि वह अपनी अपनी विधानसभा सीटों पर सक्रियता बढ़ा लें ताकि चुनाव के समय कोई दिक्कत ना हो. साथ ही पार्टी पर यह आरोप भी ना लगे कि उनकी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के दावेदार अथवा वरिष्ठ मंत्रीगण पिछले दरवाजे से विधानसभा पहुंचे हैं.