अभी ज़िंदा है अलकायदा का पूर्व चीफ Ayman Al Zawahiri, यूएन की रिपोर्ट में खुलासा

Ayman al Zawahiri

अभी ज़िंदा है अलकायदा का पूर्व सरगना अल जवाहिरी। संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक आतंकवादी संगठन अलकायदा ( terrorist organization al-Qaeda) के अधिकतर कट्टर आतंकवादी अफगानिस्तान और पाकिस्तान के सीमाई क्षेत्र में छुपे हैं। इनमें संगठन का पूर्व सरगना आयमन अल जवाहिरी (Ayman Al Zawahiri) भी शामिल है। माना जाता है कि जवाहिरी जिंदा है और बेहद कमजोर है। यह रिपोर्ट शुक्रवार को जारी की गयी। इसमें कहा गया है कि तालिबान से जुड़े अलकायदा के आतंकवादी और अन्य विदेशी चरमपंथी अफगानिस्तान के विभिन्न हिस्सों में रह रहे हैं।

अलकायदा का पूर्व चीफ अभी ज़िंदा है

Aymen al zawahiri
file

जवाहिरी के बारे में माना जा रहा कि वह अफगानिस्तान और पाकिस्तान के सीमाई क्षेत्र में कहीं छिपा है। रिपोर्ट के मुताबिक जवाहिरी जिंदा है, लेकिन इतना कमजोर हो गया है कि उसके बारे में नहीं बताया जाता है। रिपोर्ट में देश का नाम नहीं बताया गया है। अलकायदा के नेतृत्व में मूल रूप से गैर अफगान लोग हैं और इसमें उत्तरी अफ्रीका और पश्चिम एशियाई देशों के नागरिक हैं।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में 88 आतंकी संगठनों पर कार्रवाई, हाफिज सईद, मसूद और दाऊद की संपत्तियां जब्त करेगा पाक

तालिबान और अलकायदा के बीच लगातार बात हो रही है- रिपोर्ट

रिपोर्ट के मुताबिक, सदस्य देशों का आकलन है कि अलकायदा और तालिबान के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच वर्तमान में औपचारिक वार्ता नहीं हो रही। वहीं, एक सदस्य देश ने कहा है कि शांति प्रक्रिया को लेकर तालिबान और अलकायदा के बीच लगातार संवाद हो रहा है।

अलकायदा का पूर्व चीफ अभी ज़िंदा है, कई देशों के आतंकी रह रहे हैं यहां

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय उपमहाद्वीप में अलकायदा तालिबान की सरपरस्ती में अफगानिस्तान के कंधार, हेलमंद और निमरूज प्रांतों में सक्रिय है। इस समूह में अफगान और पाकिस्तानी नागरिकों के अलावा बांग्लादेश, भारत और म्यांमार के भी आतंकी है। भारतीय उपमहाद्वीप में अलकायदा का वर्तमान नेता ओसामा महमूद है और उसने असीम उमर की जगह ली है।

यह भी पढ़ें:मदरसों से निकल रही आतंक की पौध को क्या रोक पाएंगे इमरान …