UKSSC will Recruit 894 Posts of Forest Guard- सात अक्टूबर तक कर दें आवेदन, दिसंबर में होगी परीक्षा

Forest_guard
Forest_guard

UKSSC will Recruit 894 Posts of Forest Guard- इंटरमीडिएट (Intermediate) युवाओं के लिए उत्तराखंड सरकार के वन विभाग में नौकरी पाने का बढ़िया मौका है. उत्तराखंड सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (UKSSSC) ने फॉरेस्ट गार्ड (Forest Guard) के 894 पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. योग्य उम्मीदवार कमीशन की वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल के आधार पर किया जाएगा.

भर्ती की महत्वपूर्ण तारीखें

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 24 अगस्त 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 7 अक्टूबर 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 9 अक्टूबर 2021
भर्ती परीक्षा की तारीख- दिसंबर 2021
यह भी पढ़ें:No NEET Exam in Tamil Nadu- तमिलनाडु में नीट परीक्षा न करवाने का विधेयक पारित, 12वीं के अंकों के आधार पर दाखिला

Educational Qualification & Age Limit

किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (Intermediate) पास कर चुके उम्मीदवार फॉरेस्ट गार्ड के इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के योग्य हैं. उम्र सीमा की बात करें तो आवेदकों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 28 साल होनी चाहिए. रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमों के मुताबिक उम्र सीमा में छूट मिलेगी.

UKSSC will Recruit 894 Posts of Forest Guard-Physical Fitness

इन पदों पर आवेदन करने वाले पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 163 सेंटीमीटर और महिला आवेदकों की लंबाई कम से कम 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए. इससे कम लंबाई वाले उम्मीदवार एक भर्ती में शामिल होने के योग्य नहीं हैं. इसके अलावा पुरुष उम्मीदवारों को 25 किलोमीटर की दौड़ 4 घंटे में पूरी करनी होगी, जबकि महिला उम्मीदवारों को 14 किलोमीटर की दौड़ 4 घंटे में पूरी करनी होगी.

यह भी पढ़ें: 8th Pass Will Get rs18,500 Per Month in UP- ऑनलाइन आवेदन, ऑफलाइन लगेगा रोज़गार मेला

Application fee

जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये, एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये है. यह शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से जमा किया जा सकता है.

UKSSC will Recruit 894 Posts of Forest Guard-ऐसे करें आवेदन

फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को उत्तराखंड सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) की वेबसाइट https://sssc.uk.gov.in पर जाना होगा. यहां आपको इस भर्ती का नोटिफिकेशन और आवेदन का लिंक भी मिल जाएगा. आवेदन से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें, ताकि आवेदन में कोई गलती ना हो.