पुलिस से डरकर 1.56 करोड़ सड़क पर फेंककर भागे लुटेरे। पुलिस को देखकर अच्छे-अच्छों के हौसले पस्त हो जाते हैं। तभी तो तमिलनाडु में चेन्नई के अन्ना सलाई इलाके में पैसे लूट कर भाग रहे दो बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस से डरकर पैसों से भरा बैग सड़क पर फेंक दिया। यह राशि वे एक घर से लूटकर भाग रहे थे और लूटी हुई यह धनराशि 1.56 करोड़ रुपए की थी। बताया जा रहा है कि घटना सोमवार देर रात तकरीबन 2.30 बजे की है।

‘द हिन्दू’ अखबार की खबर के मुताबिक कोट्टुपरुम स्टेशन के पास तैनात तीन पुलिसकर्मियों ने देखा कि एक बाइक काफी तेजी से जा रहा था। सब इंस्पेक्टर रामू और कांस्टेबल सकतीवेल और होम गार्ड अन्ना सेमी को बाइक सवार दो लोगों पर शक हुआ। जब उन्होंने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने बाइक की स्पीड और तेज कर दी। पुलिसवालों ने शक के आधार पर बदमाशों का पीछा किया। अपने पीछे पुलिस देखकर बदमाश घबरा गये और थोड़ी दूर जाकर पैसों का बैग सड़क पर फेंक दिया। पुलिस ने बैग खोलकर देखा तो उसमें नोटों की गड्डियां थी। जब इस रकम की गिनती की गई तो 1 करोड़ 56 लाख रुपये निकले।
यह भी पढ़ें: http://फिटनेस, सेहत और खुशियां सब पाएं KITCHEN GARDEN से
लूट की शिकायत लेकर थाने पहुंचा
इसी बीच सैदपेट पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया कि 1.56 करोड़ रुपए कैश एक व्यापारी एम बालासुब्रमण्यम के घर से चोरी हो गए हैं। ये शिकायत बालासुब्रमण्यम के रिश्तेदार ने दर्ज कराई थी। बालासुब्रमण्यम स्पेंसर प्लाजा में एक प्रॉपर्टी सर्विस कंपनी चलाते हैं। बाद में जांच हुई तो बालासुब्रमण्यम के घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में बैग के साथ दो बाइक सवार को निकलते देखा गया। वारदात के वक्त बालासुब्रमण्यम घर पर नहीं थे। घर पर उनकी बेटी थी, जिसे इस चोरी के बारे में पता नहीं चल पाया। सुबह जब नौकरानी घर पर आई तो उसने सामान बिखरा हुआ देखा।
यह भी पढ़ें: http://इन योजनाओं ने जीता वोटर्स का दिल, इसलिए हुई मोदी की…
लुटेरे को प्रॉपर्टी बेचने की थी भनक
शुरुआती जांच में खुलासा हुआ कि बालासुब्रमण्यम ने 5 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी बेची थी। जांच अधिकारी के मुताबिक, ‘उसे 3 करोड़ रुपए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन मिला और बाकी कैश था।’ लेकिन से बड़ी धनराशि चोरी हो गई। सोने के गहने और 17 लाख रुपये को किसी ने नहीं छुआ था। अधिकारी के मुताबिक जमीन के सौदों के दस्तावेज हमने एकत्र कर लिए हैं। पुलिस मामले की और जांच कर रही है।