Truth of Reality Shows, रियल्टी शोज की रियल्टी कितनी ?

 क्या रियल्टी शोज सिर्फ नाम के रियल्टी शोज होते हें ? क्या इनकी स्क्रिप्ट पहले से लिखी जाती है , फिर शूटिंग होती है ? इन दोनों के जवाब हैं कि हां । पहले स्क्रिप्ट लिखी जाती है , फिर शूटिंग की जाती है और फिर दर्शकों को मसाला दिखाया जाता है ।

Indian Idol

जहां तक इंडियन आइडल की बात है , यह शो प्रसिद्ध गायक किशोर कुमार को समर्पित एक एपिसोड से ज्यादा चर्चा में आ रहा है । इस एपीसोड में उनके गायक बेटे अमित कुमार को मेहमान के तौर पर बुलाया गया था । उन्होंने पूरे शो का मज़ा लिया और अपने पिता की तरह चुलबुलापन दिखाया और सबकी तारीफ कर विदा हुए। लेकिन बाद में नेहा कक्कड़ व हिमेश रेशमिया द्वारा गाये किशोर कुमार के गीतों को लोगों ने बुरी तरह नकार दिया।

आमित को मिले पैसे

तब अमित कुमार ने भी कहा कि मुझे तो पैसे मिलने थे , इसलिए शो में चला गया था । बाकी मैं भी इस शो से ज्यादा खुश नहीं । मुझे तो सभी नये गायकों की तारीफ करने को कहा गया था। मैंने वह काम बखूबी निभा दिया । इस तरह रियल्टी शो की पोल खुली । यही नहीं इसे हवा देने के लिए एंकर व खुद गायक आदित्य नारायण बोले कि शो के बाद आलोचना तो ठीक नहीं । अब यह भी नहीं कह सकते कि यह सारा मामला भी शो की टीआरपी बढाने के लिए है? इसमें भी कोई रियल्टी है ? 

aditya-narayan-neha-pics
aditya-narayan-neha-pics

TRP का खेल?

इसी शो में पिछले साल जज नेहा कक्कड़ व इसी एंकर आदित्य नारायण की शादी के ड्रामा रचा गया ।  यहां तक कि आदित्य के पापा उदित नारायण और मम्मी को भी शो में बुलाया गया और यह बात उड़ा दी गयी कि शो का बाद ये दोनों शादी के बंधन में बंध जायेंगे लेकिन रियल्टी क्या निकली ? नेहा कक्कड़ ने चंडीगढ़ के गायक के साथ शादी की और वह सारा ड्रामा शो की टी आर पी बढ़ाने के लिए पटकथाकार ने लिखा था और दर्शक इसको सच मानने लगा था । बाद में खुद शो के आयोजकों ने भी स्वीकार किया कि यह सारी स्क्रिप्ट लिखी गयी थी ।

मोहब्बत की झूठी कहानी

अब तो आदित्य नारायण भी शादीशुदा है । इसी के साथ इस बार एक प्रतिभागी अरूणिता का दूसरे प्रतिभागी पवनजीत से कुछ कुछ होता है दिखाया जा रहा है । यहां तक कि पवनजीत की बहनों को भी इसका हिस्सा बनाया गया । सीधी बात है कि शो के बाद यह प्रेम कहानी भी झूठी निकलेगी और मुगले आजम की तरह गाया जायेगा: मोहब्बत की झूठी कहानी पे रोये बड़ी चोट खाई जवानी पे रोये,,,आखिर रियल्टी शोज चलाने के लिए इतने झूठों की जरूरत क्यों पड़ती है ? टीआरपी के लिए ही न ?

neha
neha

पूर्व विनर सांवत की सुनें

इंडियन आइडल के एक पूर्व विजेता सावंत ने भी कहा है कि यहां ग्लैमर को ही प्राथमिकता दी जाती है । इस शो को और चर्चित करने के लिए पहले जज और संगीतकार अनु मलिक को हटा दिया गया था । मी टू और यौन शोषण के आरोपों के चलते लेकिन अब फिर से इनको वापस बुला लिया गया है। इनके खिलाफ फिर बाहर निकालने की आवाज़ उठने लगी है । आखिर जज का कोई शोभनीय रूप भी तो होता होगा ? पहले से लिखी स्क्रिप्ट के आधार पर चल रहा होता है ।

कैंडल लाइट Love

बताओ एक प्रतिभागी के मां बाप को कैंडल लाइट प्रेम करते और बालों में फूल लगाते दिखाया गया । यही नहीं मां को साड़ी गिफ्ट की जा रही है कि संगीत देने वाले कलाकारों ने मौसम बदलने यानी गाना पसंद आने पर पांच पांच सौ रुपये दिये थे उनसे यह गिफ्ट खरीद कर मां को दिया । यह सब नयी प्रतिभाओं को रियल्टी से दूर ले जाने का तरीका है । एक प्रतिभागी की गरीबी को बार बार उभारा जा रहा है । पिछली बार एक कम नेत्रहीन गायक की कहानी को भुनाया गया था ।

यह भी पढ़ें: Jasbi Jassi’s Dil Mangdi, मदहोश करेगा जस्सी का ये न्यू न्यू टैक Dil Mangdi

दिल टूटा पर आयोजकों को TRP मिली

शो की एक कड़ी में प्रसिद्ध कवि नीरज को जब नेहा कक्कड़ ने पिता मान कर पांच लाख रुपये दिये तो उस पर कवि नीरज का स्वाभिमान आहत हुआ और उनके प्रशंसकों का भी  दिल टूटा पर आयोजकों को टीआरपी मिल गयी । इस तरह ये शो बिल्कुल भी रियल्टी के निकट नहीं । इन सबसे अच्छा शो था -सत्यमेव जयते।  ऐसे रियल्टी शोज की जरूरत है मित्रो । नहीं तो इन शोज पर से विश्वास उठ जायेगा ।

Amit Kumar says he didn’t enjoy Indian Idol 12 : https://indianexpress.com/article/entertainment/television/amit-kumar-says-did-not-enjoy-indian-idol-12-kishore-kumar-special-episode-i-wanted-to-stop-the-episode-7310378/

Written By – कमलेश भारतीय, वरिष्ठ पत्रकार