Tokyo Olympics 2020-21-IOC ने खेलों के दौरान Traditional Medal Distribution Ceremony के लिये हुए ‘बहुत अहम बदलाव’ का खुलासा करते हुए कहा है कि इस बार पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को खुद ही अपने गले में पदक डालने होंगे। कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने का हवाला देते हुए टोक्यो से ‘कांफ्रेंस कॉल’ पर अंतर्राष्ट्रीय मीडिया को आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाक ने बताया कि 339 स्पर्धाओं के विजेताओं को पदक ‘गले में डालकर नहीं दिया जाएंगे। ‘ उन्होंने कहा, ‘पदक खिलाड़ी को ट्रे में पेश किये जायेंगे और फिर वे (खिलाड़ी) पदक लेकर खुद ही अपने गले में डालेंगे।
disinfected gloves पहनकर रखेे जाएंगे पदक
‘साथ ही यह सुनिश्चित किया जायेगा कि जो भी व्यक्ति ट्रे में पदक रखे, वह कीटाणुरहित दस्ताने (disinfected gloves) पहनकर ही रखे ताकि सुनिश्चित हो कि किसी ने भी पदकों को छुआ नहीं।’
Tokyo Olympics 2020-21-Traditional Medal Distribution
ओलंपिक में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिये काफी सतर्कता बरती जा रही है जबकि यूरोप में फुटबॉल में यूएफ अध्यक्ष एलेक्सांद्र सेफेरिन ने हाल के हफ्तों में प्रतिस्पर्धा के फाइनल्स में खुद ही खिलाड़ियों के गले में पदक पहनाये थे। सेफेरिन ने तो इटली के लिये शानदार प्रदर्शन करने वाले गोलकीपर जियालुइगी डोनारूम्मा से रविवार को लंदन में यूरो 2020 पदक और ट्राफी प्रदान करने के समारोह के दौरान हाथ भी मिलाये थे।
यह भी पढ़ें:Road To Tokyo : क्वालीफिकेशन समय हासिल नहीं करने पर दुती चंद को विश्व रैंकिंग का सहारा
Tokyo Olympics 2020-21-IOC
बाक ने कहा कि तोक्यो में ‘समारोह के दौरान कोई भी एक दूसरे से हाथ नहीं मिलायेगा और न ही कोई किसी को गले लगायेगा।’ ओलंपिक पदक आम तौर पर आईओसी सदस्य या फिर खेल संचालन संस्था के शीर्ष अधिकारी द्वारा ही प्रदान किये जाते हैं।
बाक ने की सुगा से मुलाकात

ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में अब जब एक हफ्ते से कुछ अधिक का समय बचा है तब टोक्यो महानगर सरकार ने बुधवार को कहा कि टोक्यो में पिछले लगभग छह महीने में कोविड-19 के सर्वाधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। मामले उसी दिन दर्ज किए गए जिस दिन थॉमस बाक को तोक्यो में जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा से शिष्टाचार मुलाकात करनी थी।
यह भी पढ़ें: Emergency in Tokyo- ओलंपिक गेम्स पर कोविड का साया, स्टेडियम में नहीं दिखेंगे दर्शक, शहर में जारी रहेगा आपातकाल
Traditional Medal Distribution नहीं होगा
सुगा और बाक दोनों ने कहा है कि तोक्यो ओलंपिक ‘सुरक्षित’ होंगे जबकि खेलों का उद्घाटन टोक्यो और पड़ोसी प्रांतों में केंद्र सरकार द्वारा लागू आपातकाल के बीच होगा। सुगा ने बाक से कहा, ‘हमारे लोगों को समझाने और टोक्यो 2020 खेलों की सफलता के लिए यह बेहद आवश्यक है कि सभी प्रतिभागी महामारी के खिलाफ कार्रवाई और उपाय करें।’