Tourist Guide बनने के लिए बहुत बड़ी डिग्री की जरूरत नहीं. कोई भी Tourist Guide बन सकता है अगर अपने आसपास के शहरों की भौगोलिक सांस्कृतिक और ऐतिहासिक जानकारी हो . Tourist Guide के इस प्रोफेशन के लिए हाजिर जवाब होना बहुत जरूरी है.
पर्यटकों को तथ्यों की दिलचस्प तरीके से जानकारी देना एक कला है. यह Art आपके अंदर होना बहुत जरूरी है. अपने इलाके के पर्यटन स्थलों की पूरी जानकारी भी आपको होनी चाहिए .एक अच्छा टूरिस्ट गाइड वही है जो लोगों के बजट और उनके खर्च करने की क्षमता का ख्याल रखें.
http://www.indiamoods.com/check-out-latest-hindi-song-keh-do-by-rahul-sharma/
कोर्स
देश के कई Institutes टूरिस्ट गाइड के कोर्स के लिए 3-6 महीने का Diploma करवाते हैं .डिप्लोमा कोर्स में टूरिस्ट के साथ बात करने की जरूरी Tips भी बताए जाते हैं.
अवसर
अगर आपने किसी अच्छे संस्थान से Tourism Travel Administration & Managemaent का कोर्स किया है ,तो आपके पास काम के अवसर की कमी नहीं होगी.
प्रोफेशन के Areas
Tour Operators
पर्यटन स्थलों में टूर का संचालन और उसे मैनेज करने का काम टूर ऑपरेटर करते हैं.
टूरिज्म Departments
Reservations एंड काउंटर्स स्टाफ, Sales and Marketing Staff ,Tour Planers, टूर गाइडेंस ,जैसे जॉब सरकारी टूरिज्म डिपार्टमेंट किये तरफ से ऑफर की जाती है.
Airlines
इस क्षेत्र में ट्रेवल एंड टूरिज्म इंडस्ट्री का खास हिस्सा है .जिन्होंने टूरिज्म के अलावा ,होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया है ,वे इस क्षेत्र में आसानी से आ सकते हैं.
Travel agencies
अपने कस्टमर को सबसे अच्छी सेवा उपलब्ध कराना ट्रेवल एजेंट का काम है.
Hotels क्षेत्र
होटल ट्रेवल एंड टूरिज्म क्षेत्र का अभिन्न अंग है .अगर होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया हो तो यहां जॉब के अवसर बढ़ जाते हैं.
ट्रेवल एंड टूरिज्म के कोर्स
Certificate Course ऑन एयरलाइंस टिकट इन एंड टूर प्लानिंग.
Graduate Integrated Course In Tourism.
डिप्लोमा इन टूरिज्म मैनेजमेंट.
बैचलर इन टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन.
Master in Tourism.
पीजी डिप्लोमा इन ट्रेवल मैनेजमेंट.
प्रमुख संस्थान
Delhi University Delhi
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट नई दिल्ली.
Bundelkhand University, Jhansi.
आंध्र यूनिवर्सिटी विशाखापट्टनम.
लखनऊ यूनिवर्सिटी यूपी.