Tokyo Olympics 2021- मैरी कॉम, मनप्रीत और बजरंग होंगे Indian flag bearer

tokyo olympics
tokyo olympics 2021

Tokyo Olympics 2021- 24 जुलाई से शुरू हो रहे हैं। हर साल होने वाले इन गेम्स में देश की तरफ से खिलाज़ी फ्लेग बियरर (Indian flag bearer ) बनते हैं। इस साल यह मौका तीन खिलाड़ियों को मिला है। इनमें से 6 बार की विश्व चैम्पियन और लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम और पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह में भारतीय ध्वजवाहक होंगे। इन खेलों में भारत की तरफ से पदक के सबसे बड़े दावेदारों में से एक पहलवान बजरंग पूनिया 8 अगस्त को समापन समारोह में भारतीय ध्वजवाहक की भूमिका निभाएंगे। Indian Olympic Association (IOA) ने इन खेलों की आयोजन समिति को अपने फैसले से अवगत करा दिया है।

Road To Tokyo : क्वालीफिकेशन समय हासिल नहीं करने पर दुती चंद को विश्व रैंकिंग का सहारा

Tokyo Olympics 2021 में दिखेगी gender equality

tokyo 2020

पहली बार ऐसा हुआ है, जबकि ओलंपिक में भारत के 2 flag bearer (one man and one woman) होंगे। आईओए प्रमुख नरिंदर बत्रा ने हाल ही में आगामी टोक्यो खेलों में ‘gender equality’ को सुनिश्चित करने के लिए इस बात की जानकारी दी थी। मैरी कॉम ने भारतीय ध्वजवाहकों में से एक चुने जाने के बाद कहा, ‘यह मेरे लिए बहुत बड़ा पल होगा क्योंकि यह मेरा आखिरी ओलंपिक है। मेरे लिये यह भावनात्मक पल हो सकता है।’

मैरीकॉम को मिला मौका

उन्होने कहा, ‘उद्घाटन समारोह के दौरान दल की अगुवाई करने का अवसर पाकर मैं वास्तव में सम्मानित महसूस कर रही हूं और मेरा चयन करने के लिए मैं खेल मंत्रालय और आईओए को धन्यवाद देती हूं। यह मेरे लिए प्रेरणा होगी। मैं पदक के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ करने का वादा करती हूं।’

यह भी पढ़ें: मिल्खा सिंह का सफर-एथलीट से लेकर रोल मॉडल रहे, लेकिन यह सपना रह गया अधूरा

100 से ज्यादा खिलाड़ी जाएंगे Tokyo Olympics 2021 में

रियो डी जनेरियो में 2016 खेलों के उद्घाटन समारोह में देश के एकमात्र व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा ध्वजवाहक थे। कोविड-19 महामारी के कारण एक साल के लिए स्थगित हुए टोक्यो ओलंपिक में 100 से अधिक भारतीय खिलाड़ी भाग लेंगे। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने पिछले साल कार्यकारी बोर्ड की बैठक में उद्घाटन समारोह में महिला और पुरुष ध्वजवाहकों के लिए प्रावधान किया था।