Tokyo Highlights For India – हॉकी-रेसलिंग में निराशा, स्टार शॉट पुट खिलाड़ी तेजिंदरपाल भी बाहर

shortput
shortput

Tokyo Highlights For India- में 12वां दिन भारत के लिए निराशाजनक रहा। हॉकी के सेमिफाइनल में टीम इंडिया हार गई। इसके अलावा देश के स्टार शॉट पुट खिलाड़ी तेजिंदरपाल सिंह तूर फाइनल की रेस से बाहर हो गए हैं। इससे पहले हॉकी में भारत की पुरुष टीम सेमीफाइनल का मुकाबला हार गई। टीम इंडिया के पास अब भी मेडल जीतने का मौका है। वह अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेगी। वहीं, रेसलिंग में सोनम मलिक को हार मिली है।

अनु हारीं, नीरज पर टिकी नज़रें

jevlin throw
jevlin throw

अनु रानी टोक्यो ओलंपिक खेलों की javelin throw event के फाइनल के लिये क्वालीफाई नहीं कर पायी और मंगलवार को यहां 54.04 मीटर के निराशाजनक प्रदर्शन के साथ 14वें स्थान पर रही। भाला फेंक में अब सभी की निगाहें पुरुष वर्ग में नीरज चोपड़ा पर टिकी रहेंगी जिनकी स्पर्धा बुधवार को है।
अनु ने 14 खिलाड़ियों के ग्रुप ए में 50.35 मीटर भाला फेंककर शुरुआत की और अपने दूसरे प्रयास में 53.19 मीटर की दूरी तय की।
इस 29 वर्षीय एथलीट को 12 खिलाड़ियों के फाइनल में जगह बनाने के लिये बेहतरीन प्रदर्शन करने की जरूरत थी लेकिन वह 63 मीटर के स्वत: क्वालीफिकेशन संख्या के करीब भी नहीं पहुंच पायी।

यह भी पढ़ें: Indian Athletes In Tokyo -पीवी सिंधू अंतिम 8 में, हॉकी में इंडिया क्वार्टर फाइनल में, नाकाम रहीं Merycom

Tokyo Highlights For India-पहले दौर में हारीं सोनम

युवा भारतीय पहलवान सोनम मलिक को मंगलवार को यहां ओलंपिक में पर्दापण करते हुए महिला 62 किग्रा वर्ग के पहले दौर के मुकाबले में ही मंगोलिया की बोलोरतुया खुरेलखू के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। उन्नीस साल की सोनम दो ‘पुश-आउट’ अंक जुटाकर 2-0 से आगे चल रही थी लेकिन एशियाई चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता खुरेलखू ने भारतीय पहलवान को गिराकर दो अंक हासिल करते हुए बराबरी हासिल कर ली जबकि मुकाबले में सिर्फ 35 सेकंड का खेल बचा था। इसके बाद अंत तक स्कोर 2-2 रहा लेकिन मंगोलिया की पहलवान को अंतिम अंक जुटाने के कारण विजेता घोषित किया गया।

INDIAN TEAM HOCKEY
INDIAN TEAM HOCKEY

मंगोलिया की पहलवान को अगले दौर में दूसरी वरीय और 2018 की विश्व चैंपियन बुल्गारिया की तैयब मुस्तफा युसेन से हार झेलनी पड़ी जिससे भारतीय पहलवान भी स्पर्धा से बाहर हो गई। युसेन ने खुरेलखू के खिलाफ अपना मुकाबला तकनीकी दक्षता के आधार पर जीता।

यूरोपीय चैंपियन से भिड़ेंगी अंशू मलिक

भारतीय पहलवान रवि दाहिया को मंगलवार को टोक्यो ओलंपिक की पुरुष 57 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती स्पर्धा में अच्छा ड्रॉ मिला जहां वह अपने अभियान की शुरुआत कोलंबिया के टिगरेरोस उरबानो के खिलाफ करेंगे। मौजूदा फॉर्म को देखते हुए रवि को कम से कम सेमीफाइनल में पहुंचने में परेशानी नहीं होनी चाहिए। विश्व चैंपियनशिप 2019 के कांस्य पदक विजेता और गत एशियाई चैंपियन रवि अगर कोलंबियाई पहलवान के खिलाफ पहला मुकाबला जीतते हैं तो उनका सामना अल्जीरिया के अब्देलहक खेराबाचे और बुल्गारिया के जॉर्जी वालेनतिनोव के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।

यह भी पढ़ें: Indian In Tokyo Olympics- महिला हॉकी टीम की लगातार दूसरी हार, मुक्केबाज़ी, निशानेबाज़ी, तलवारबाज़ी में कुछ नहीं आया हाथ, टेनिस पर टिकी आस

Tokyo Highlights For India

पुरुष फ्रीस्टाइल 86 किग्रा वर्ग में दीपक को पहले दौर में नाइजीरिया के एकरेकेम एगियोमोर से भिड़ना है जो अफ्रीकी चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता हैं। इस बीच 19 साल की अंशू मलिक को मुश्किल ड्रॉ मिला है और उन्हें पहले दौर में ही यूरोपीय चैंपियन इरिना कुराचिकिना से भिड़ना है।