Tips For Plants care in monsoon- नाज़ुक पौधों पर भारी न पड़े बरसात, ऐसे बचायें घर का गार्डन

thorny-plants
thorny-plants

Tips For Plants care- बरसात का मौसम गर्मी से हमें भले ही निजात दिलाता है लेकिन इसमें नमी की कमी नहीं रहती। यह नमी कभी-कभी हमें नुकसान भी पहुंचाती है। खासकर घर में रखी चीजों को, या घर के गार्डन को। इस मौमस में पौधों को भी नाज़ुक देखभाल चाहिये। न तो वे सीधी बौछारें जेल पाते हैं और न ही धूप। ऐसे में उन्हें कैसे सहेजें हम आपको बता रहे हैं…

ऐलोवेरा

alovera

सबसे पहले बात करते हैं एलोवेरा की। यह हर्बल प्लांट सभी घरों में रहता है। मोटी पत्तियों का हर्बल कैटेगरी में आने वाला पौधा ऐलोवेरा की पत्तियों में भी जैल भरा होता है। अगर इस पौधे को लगातार बारिश में रखा जाता है, तो यह खराब होने लगता है। इसके नीचे की पत्तियां लटकने लगती हैं, गलने लग जाती हैं।

यह भी पढ़ें: घर में हरदम बिखरेगी ताज़ा हवा, ज़्यादा Oxygen Plants या एयर प्यूरीफायर लगाएं

Adenium

यह डेजर्ट रोज़ के नाम से भी जाना जाता है यानी डेज़र्ट का पौधा है। धूप में और कम पानी मे रहना पसंद करता है। अगर उसे हम डायरेक्ट बारिश में रखते हैं तो बहुत जल्दी उसका काॅडेक्स या मोटा तना गल जाता है। और अडेनियम की सुंदरता उसकी काॅडेक्स में है और काॅडेक्स गल जाए तो पौधे को बचा पाना मुश्किल हो जाता है। जरूरी है कि बारिश आने से पहले ही अडेनियम पौधे को शैल्टर में रख देना चाहिए।

snack plant

snake
snake

यह कई वैराइटी मिलती हैं और इंडोर भी लगाया जाता है। हालांकि ये पौधे हार्डी हैं, लेकिन इन पौधों पर लगातार बारिश पड़ती रहती है तो ये गलने लगते हैं। तेज और लगातार होने वाली बारिश से स्नैक प्लांट को बचाकर रखना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Vegetables In Pots- कुछ खास टिप्स से घर में ही बना लें शानदार किचन गार्डन, उगाएं चौमासे की सब्ज़ियां

cactus

छोटे-छोटे कांटेदार कैक्टस की पूरी फैमिली होती है जिनकी स्टेम में वाॅटर रिटेंशन होता है। अगर इन पौधों को सप्ताह भर तक पानी न दिया जाए, तो भी ये खूब चलते हैं। बारिश का पानी लगातार इन पर पड़ता है तो ये पौधे बर्दाश्त नहीं कर पाते और गलना शुरू हो जाते हैं। अगर वो एक बार गलना शुरू हो जाएं तो इन्हें बचाया नहीं जा सकता। इसलिए कैक्टस को बारिश के मौसम में शैल्टर में रखना बेहतर है।

Dieffenbachia or Dumphin

हरे-पीले शेड में इसकी बड़ी-बड़ी खूबसूरत पत्तियां वाले इस पौधे के तने में वाॅटर रिटेंशन होता है। लगातार बारिश के पानी से इसके नीचे की पत्तियां पीली और गलने लगती हैं। पौधे को बचाने के लिए यथासमय शैल्टर में रख देना चाहिए।

Acheveria

फूलों की शेप में अचेवेरिया (Acheveria) सैकुलेंट प्लांट हैं। बहुत नाजुक होते हैं। इन्हें बारिश बिल्कुल पसंद नहीं होती। बारिश होने से पहले ही इन्हें ह्यूमिडिटी वाली सेमि-शेड जगह में रख देना चाहिए।

Mass Rose

baby sunrose

हालांकि इस पौधे पर गर्मी और बरसात के महीने में फूल आते हैं। लेकिन अगर माॅस रोज़ बारिश के पानी में बहुत ज्यादा रहता है। तो इसमें फूल आना कम हो जाते हैं, इसकी स्टेम भी गलना शुरू हो जाती हैं। इसलिए इसे बारिश में दो-तीन बार भीगने के बाद इसे सेमि-शेड जगह में रख देना चाहिए।

euphorbia found

इसमें गर्मियों से फूल आने शुरू हो जाते हैं और लंबे समय तक फूल आते हैं। बारिश में ज्यादा दिनों तक रखने पर इसका स्टेम गलना शुरू हो जाता है और फूल आने बंद हो जाते हैं। कोशिश करें कि इसे भी शैल्टर के नीचे रखें जहां धूप लगती रहे।

यह भी पढ़ें:गर्मी में संवारें पौधों की सेहत, प्रूनिंग और निराई-गुड़ाई के लिये यही है सही वक्त

Tips from -Rajni Arora-courtesy-DT