Tips for decorating a room in a simple way- आजकल हम कोठीनुमा या बंगला घर नहीं बल्कि फ्लैट में रहने को मजबूर हैं। बढ़ती आबादी ने हमसे बड़े घरों को सजाने और उसमें रहने का सपना छीन लिया है। कम स्पेस में सारी एडजस्टमेंट करना आसान नहीं होता। ज़रूरत की सभी चीज़ें 1000 या 1200 स्क्वेयर फीट के फ्लैट में हम एडजस्ट कर रहे हैं तो कई बातें ध्यान में रखना ज़रूरी हो जाता है। कुछ फ्लैट या छोटे घर में काफी कम कमरे होते हैं और खाली जगह अधिक होती है। एक या दो कमरे ही उनमें ज्यादातर देखने को मिलते हैं। इस खाली जगह का प्रयोग आप दो अलग-अलग कमरों को विभाजित करने के लिए कर सकते हैं। विभाजन के लिए आप बुक शेल्फ का प्रयोग करें और कमरे की एक साइड को हॉल के रूप में भी प्रयोग कर सकते हैं।
बेड की जगह सोफा बेड इस्तेमाल करें

अगर आपके घर में जगह की कमी है तो आपको इस प्रकार के फर्नीचर का प्रयोग करना चाहिए। अगर आपके घर मेहमान आदि आ जाते हैं तो आप इसे उनके लिए बेड बनाने के काम ला सकते हैं और दिन में आप इसे एक सोफा के रूप में काम में ले सकते हैं जिससे जगह भी काफी सारी बच जाती है। अगर आपके घर स्टूडियो आदि है तो वहां यह बेड बहुत अच्छा काम देगा।
यह भी पढ़ें: How to keep the decor of daughter’s room?-कमरे का थीम हो ऐसा कि बिखरती रहे पॉज़िटिविटी
दीवार की सजावट करें
अगर आप बुक शेल्फ ( Book shelf) से विभाजित किए गए कमरे को अधिक आकर्षक बनाना चाहते हैं और कम जगह को ही बहुत अच्छा लुक देना चाहते हैं तो दीवारों को भूल कर भी नजरअंदाज न करें। दीवारों पर अगर आप पेंटिंग आदि चिपका देते हैं या फिर कोई अच्छा बैक ड्रॉप तैयार कर देते हैं तो काफी अच्छा लुक आता है। इससे आपके कमरे का स्पेस भी थोड़ा खुला खुला दिखता है।
स्टोरेज फर्नीचर
अगर आप अपने छोटे-मोटे सामान के लिए जगह नहीं ढूंढ़ पा रहे हैं तो घर के कोने तलाशें। ये स्थान हम इग्नोर कर देते हैं लेकिन यह बहुत काम आने वाली जगह होती है। इस जगह में आप फूलों के वास, कुर्सी इत्यादि रख सकते हैं। अगर आप कपड़े आदि को स्टोर करने की जगह ढूंढ़ रहे हैं तो आप को काफी सारा ऐसा फर्नीचर लेकर आना चाहिए जिसके अंदर आप को स्टोरेज का स्थान भी मिलें। जैसे अगर आप बेड ले रहे हैं तो थोड़ा ऊंचा लें ताकि उसमें काफी सारा सामान आ सके। अगर आपके घर में हॉल में बहुत कम जगह है और आप डाइनिंग टेबल वहां पर नहीं रख सकते हैं तो आप एक ही बेंच जैसा स्टूल ले कर आ सकते हैं जिस का प्रयोग आप सभी खाना खाने या टीवी देखने के लिए कर सकते हैं। यह आप के लिए एक सोफा का भी काम करेगा। इस प्रकार के निवेश ही छोटे घरों में काफी लाभदायक रहते हैं और किफायती भी माने जाते हैं।
यह भी पढ़ें: टीनएज बिटिया का कमरा सजाने के 10 शानदार टिप्स