J&K Baramulla Encounter-लश्कर के 3 आतंकी ढेर, आतंकियों में शीर्ष आतंकी मुदसिर पंडित

जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले 9J&K Baramulla Encounter) के सोपोर इलाके में सुरक्षा बलों के साथ रात भर चली मुठभेड़ में मारे गए। तीन आतंकवादियों में से एक वांछित आतंकवादी मुदस्सिर पंडित (Mudasir Pandit) था और एक आतंकवादी पाकिस्तान का रहने वाला था। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि यह मुठभेड़ उत्तर कश्मीर जिले के सोपोर के गुंड ब्राथ इलाके में रविवार रात शुरू हुई थी।

J&K Baramulla Encounter

इलाके में मुदस्सिर पंडित समेत कम से कम तीन आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने यहां घेराबंदी करके तलाश अभियान चलाया था। उन्होंने कहा, ‘लश्कर-ए-तैयबा का कुख्यात आतंकवादी मुदस्सिर पंडित सोपोर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया। वह तीन पुलिसकर्मियों, दो पार्षद और दो आम नागरिकों की हाल में की गई हत्या में शामिल था।’ पंडित मार्च में हुई भाजपा के दो पार्षदों और एक पुलिसकर्मी की हत्या समेत कई मामलों में वांछित था।

लोगों ने ली राहत की सांस

कुमार ने कहा कि पंडित का मारा जाना स्थानीय लोगों के लिए बड़ी राहत की बात है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी आतंकवादी की पहचान असरार अब्दुल्ला के तौर पर हुई है। वह उत्तर कश्मीर में 2018 से सक्रिय था।

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के सोपोर में बस स्टैंड पर ग्रेनेड हमला, 19 घायल

J&K Baramulla Encounter-आईजी ने की अपील

विजय कुमार ने कहा कि तीनों आतंकवादी एक अन्य आतंकवादी के परिवार के मकान में छिपे हुए थे। उन्होंने कहा, ‘मैं आतंकवादियों के परिवारों से आग्रह करता हूं कि वे सक्रिय आतंकियों को शरण न दें। फिर वे पुलिस पर अपने साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हैं…आतंकवादियों के परिवारों को सक्रिय आतंकियों को भोजन और शरण मुहैया कराने से बचना चाहिए।’

स्थानीय लोगों ने की मदद

पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि आतंकवादियों का पता लगाने में स्थानीय लोगों ने बड़ी मदद की। सेना की किलो फोर्स के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) मेजर जनरल एचएस साही ने बताया कि अभियान में एक सैनिक घायल हो गया जिसे अस्पताल पहुंचाया गया। उसकी हालत स्थिर है।

SHOPIAN ENCOUNTER : सैनिकों के खिलाफ Prima facia साक्ष्य पाए गए, सेना अधिनियम के तहत कार्यवाही शुरू

J&K Baramulla Encounter-आतंकियों से मुख्यधारा में आने की अपील

साही ने कहा, ‘यह एक बड़ा नेटवर्क है, जो मौजूद है, यह चिंता का विषय है। इस नेटवर्क को तोड़े जाने और नष्ट किए जाने की आवश्यकता है, जिससे कि जम्मू कश्मीर के विकास और शांति में कोई बाधा न रहे।’ उन्होंने स्थानीय आतंकवादियों से हथियार छोड़ने और राष्ट्र की मुख्यधारा में शामिल होने को कहा। उन्होंने कहा, ‘यदि वे ऐसा नहीं करते हैं तो मैं आपको आश्वासन देता हूं कि उनका भी अंजाम वही होगा जो सोपोर मुठभेड़ में आतंकवादियों का हुआ है।’