The Tethys Himalayas : लेह-लद्दाख जा रहे हैं तो जरूर घूम आयें खूबसूरत Zanskar Valley

zanskar VALLEY
zanskar VALLEY

The Tethys Himalayas-ज़ंस्कार घाटी कारगिल जिले में लद्दाख से लगभग 105 किलोमीटर दूर है। बर्फ से ढके पहाड़ों और स्वच्छ नदियों से सजी ये घाटी बेहद खूबसूरत है। ‘ज़हर या ज़ंगस्कर’ जैसे स्थानीय नामों से जानी जाने वाली ज़ंस्कार घाटी द टेथिस हिमालय ( Zanskar Valley The Tethys Himalayas) का एक हिस्सा है। ज़ंस्कार घाटी समुद्र तल से लगभग 13,154 की ऊंचाई पर बसी है। अगर इसके क्षेत्रफल की बात करें तो यह लगभग पांच हजार वर्ग किलोमीटर में फैली है। ऊंचे-ऊंचे बर्फिले पहाड़ों से ढकी यह घाटी ‘ट्रेकिंग’ और ‘रिवर राफ्टिंग’ करने वालों को अपनी ओर खींचती हैं। तो चलिए जानते हैं इस घाटी के बारे में कुछ बातें।

The Tethys Himalayas-घाटी घूमने के लिए सबसे अच्छा समय

ज़ंस्कार घाटी घूमने के लिए सबसे अच्‍छा समय जून से सितंबर का महीना होता है और इस दौरान यह जगह बेहद खूबसूरत लगती है। वहीं, सर्दियों के दौरान ज़ंस्कार घाटी नहीं जाने की सलाह दी जाती है, क्योंकि इस मौसम में यहां भारी बर्फबारी होती है और तापमान में काफी गिरावट आ जाती है। रास्ते भी बंद रहते हैं।

यह भी पढ़ें:पर्यटक कर सकेंगे ‘Valley of Flowers’ का दीदार, इन शर्तों के साथ जाने की मिली इजाज़त

‘चादर ट्रैक’ है प्रमुख आकर्षण

चादर ट्रैक लेह-लद्दाख  के सबसे कठिन और सबसे खतरनाक ट्रेक में से एक है, जो ज़ंस्कार घाटी का सबसे प्रमुख आकर्षण है। चादर फ्रोजन रिवर ट्रेक दूसरे ट्रेकिंग वाली जगहों से बिल्‍कुल अलग है। इस ट्रैक को चादर ट्रैक इसलिए कहा जाता है, क्योंकि ज़ंस्कार नदी सर्दियों के दौरान बर्फ की सफेद चादर में बदल जाती है।

The Tethys Himalayas-घाटी के आसपास के पर्यटक स्थल

लेह-लद्दाख  में ज़ंस्कार घाटी के अलावा भी कई अन्य फेमस पर्यटक स्थल मौजूद हैं, जैसे- हेमिस मठ, पैंगोंग झील, शांग गोम्पा, गोत्संग गोम्पा, खर्दुंग ला पास, लेह पैलेस, गुरुद्वारा पत्थर साहिब, त्सो मोरीरी झील,चादर ट्रैक, फुगताल मठ, शांति स्तूप, ज़ंस्कार घाटी की यात्रा के दौरान इन्‍हें देखे बिना वापस ना आएं।

ज़ंस्कार घाटी में जंगली जानवरों की अनोखी प्रजाति

ज़ांस्कर घाटी बर्फ से ढके पहाड़ों और स्वच्छ नदियों के साथ-साथ विभिन्न वनस्पतियों और जीवों से भरा हुआ है। यहां भालू, स्नो लेपर्ड, और मर्मोट जैसे जंगली जानवरों की विभिन्न प्रजातियां पाई जाती हैं। इनके अलावा यहां डोज़ो, याक, भेड़ और घोड़े जैसे पालतू जानवरों को भी देखा जा सकता है।

The Tethys Himalayas-ज़ंस्कार घाटी के लिए कनेक्टिविटी

यह घाटी सड़क मार्ग से लेह और जम्मू कश्मीर के दूसरे शहरों से अच्छी तरह से जुड़ी हुआ है और नियमित बस सेवाएं भी उपलब्‍ध हैं। लेकिन आपको बता दें कि इस घाटी के लिए कोई फ्लाइट या ट्रेन उपलब्‍ध नहीं है। ज़ंस्कार घाटी का सबसे निकटतम हवाई अड्डा रिम्पोछे है, जो लगभग 75 से 90 मिनट की ड्राइव की दूरी पर है। रिम्पोछे हवाई अड्डा लेह से ज़ंस्कार घाटी पहुचने के लिए आप बस या टैक्सी का चुनाव कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में प्रशासनिक स्तर पर बड़े बदलाव होंगे

रेल मार्ग द्वारा ज़ंस्कार घाटी जाने के लिए कोई सीधी रेल कनेक्टिविटी नहीं है। ज़ांस्कर घाटी का सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन जम्मू तवी रेलवे स्टेशन है जो लगभग 700 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

यह भी पढ़ें: अब ट्विटर ने लद्दाख और जम्मू कश्मीर को भारत के नक्शे से अलग दिखाया, जानिये नये आईटी नियमों पर कोर्ट ने क्या कहा

The Tethys Himalayas-रुकने के लिए ऑप्शन

यदि आप ज़ंस्कार घाटी (Zanskar Valley) घूमने का प्लान बना रहे है और किसी अच्छे होटल की तलाश में हैं तो आसपास और लद्दाख में आपको लो-बजट से लेकर हाई-बजट तक सभी प्रकार के होटल मिल जायेंगे। जिनकी आप आपनी सुविधानुसार चुनाव कर सकते हैं।

किन बातों का रखें ध्यान

  • अगर आप ज़ंस्कार घाटी घूमने जाएं तो अपने साथ कुछ सेफ्टी किट और प्राथमिक चिकित्सा किट जरूर रखें।
  • इस घाटी में सीमित नेटवर्क कनेक्टिविटी है, जिससे नेटवर्किग में परेशानी हो सकती है। इसलिए इस बात को ध्‍यान में रखते हुए यहां जाएं।
  • अगर आप बाइक से ज़ंस्कार घूमने जा रही हैं तो आपको बता दें कि इस घाटी का निकटतम पेट्रोल पंप श्रीनगर और कारगिल रोड पर स्थित है।