सरकार ने कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है। सरकार ने लोगों को चेताते हुए कहा है कि सतर्क रहे और लापरवाही कतई न बरतें। सरकार का कहना है कि लोग अपने सुरक्षा उपायों को कम नहीं कर सकते और न ही करना चाहिए। एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि देश के 71 जिलों में 23 से 29 जून के सप्ताह में कोविड-19 की संक्रमण दर 10 प्रतिशत से अधिक थी। सरकार ने कहा कि देश में 21 जून से औसतन 50 लाख लोगों को रोज टीके की खुराक दी जा रही है जो कि दैनिक तौर पर नार्वे की समूची आबादी के टीकाकरण के समान है।
दूसरी लहर खत्म होने में अभी वक्त-सरकार
सरकार ने बताया कि 16 जनवरी को अभियान शुरू होने के बाद से अब तक 34 करोड़ लोगों – अमेरिका की पूरी आबादी के बराबर, को कोविड-19 टीके की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 18-44 आयु वर्ग के कुल 9,41,03,985 लोगों ने टीके की पहली खुराक ले ली है और 22,73,477 ने दूसरी खुराक भी ले ली है।
टीकाकरण पर सरकार को ज़ोर, 34 करोड़ से ज्यादा लोगों को लग गई वैक्सीन
शुक्रवार सुबह सात बजे तक के आंकड़ों के अनुसार कुल 34,00,76,232 खुराकें दी जा चुकी है और 42 लाख से अधिक खुराक बीते 24 घंटे में दी गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, ‘आठ राज्यों उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, बिहार, गुजरात, कर्नाटक और महाराष्ट्र में 18-44 आयु वर्ग में 50 लाख से अधिक पहली खुराक दी गयी।’
यह भी पढ़ें: कोविड की थर्ड वेव से डरने की ज़रूरत नहीं, IIT Experts का दावा- तीसरी लहर कमजोर होगी
ठीक होने की दर 97%

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 46,617 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,04,58,251 हो गई। वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97 प्रतिशत के पार चली गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में संक्रमण से 853 और लोगों की मौत के बाद, इस वैश्विक महामारी की वजह से देश में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4,00,312 हो गई है।
दूसरी लहर खत्म नहीं हुई है, उपचाराधीन मरीज़ों की तादाद घटी
देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 5,09,637 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.67 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों में कुल 13,620 की कमी आई है। आंकड़ों के अनुसार, अभी तक कुल 41,42,51,520 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 18,80,026 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई।