The king of controversies- पत्नी Andrea ने #VinodKambli पर नशे में मारपीट का आरोप लगाया

the king of controversies
the king of controversies

The king of controversies-भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बैटर विनोद कांबली (The king of controversies) का विवादों से चोली दामन का साथ रहा है. कांबली पर उनकी पत्नी एंड्रिया हेविट (Andrea Hewitt) ने नशे में मारपीट का आरोप लगाया है. हेविट ने इसकी शिकायत मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है. कांबली क्रिकेट से संन्यास के बाद विवादों की वजह से चर्चा में रहे हैं. #VinodKambli

नौकरानी ने मारपीट का आरोप लगाया

51 वर्षीय विनोद कांबली और उनकी पत्नी पर साल 2015 में उनकी नौकरानी ने मारपीट का आरोप लगाया था. तब नौकरानी ने कहा था कि जब वह अपनी सैलरी मांगने के लिए दोनों के पास पहुंची तो कांबली और एंड्रिया ने उसके साथ मारपीट की और उसे तीन दिन तक कमरे में बंद रखा. सोनी नाम की नौकरानी ने दोनों के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी.

The king of controversies-Navjot Singh Sidhu को अपशब्द कहे

विनोद कांबली (Vinod Kambli) ने साल 2015 में हमवतन पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को अपशब्द कहे थे. तब कांबली ने भारत में टीवी कार्यक्रमों में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स को शामिल करने को लेकर नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने सिद्धू के लि कहा था कि वह अपनी ‘बक बक’ बंद करें. साथ पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा (Ramiz Raja) को भी गाली दी थी. बाद में कांबली ने कहा था कि उनके ट्विटर हैंडल से उनके दोस्त ने ये ट्वीट किया था. हालांकि उसके बाद उन्होंने अपने ट्वीट डिलीट कर दिए थे

The king of controversies-टीम इंडिया में भेदभाव का आरोप लगाया

साल 2009 में विनोद कांबली ने टीम इंडिया में भेदभाव का आरोप लगाया था. टीवी शो ‘सच का सामना’ में उन्होंने कहा था कि जब वह बुरे दौर से गुजर रहे थे तब उनके दोस्त सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने उनकी मदद नहीं की. कांबली का कहना था कि सचिन चाहते तो उनका क्रिकेट करियर और लंबा हो सकता था
सचिन तेंदुलकर ने साल 2013 में क्रिकेट से विदाई लेते हुए फेयरवेल समारोह में विनोद कांबली का नाम तक नहीं लिया था. हालांकि बाद कांबली को काफी दुख पहुंचा कि सचिन ने उन्हें विदाई समारोह में उन्हें नहीं बुलाया.

The king of controversies-vinod kambli

विनोद कांबली ने एंड्रिया हेविट (Vinod Kambli-Andreat Controversy) से दो बार शादी की है. पहले उन्होंने कोर्ट में शादी की थी उसके बाद दोनों ने साल 2014 में चर्च में पारंपरिक तरीके से शादी की. साल 2010 में कांबली ने मॉडल एंड्रिया से कोर्ट मैरिज की थी.