The Hunger Virus Multiples- हर मिनट भुखमरी से दुनिया में मर रहे हैं 11 लोग, ऑक्सफैम रिपोर्ट का खुलासा

starvation

दुनिया में भूख से हर मिनट में 11 लोग मर रहे हैं। ये खुलासा किया है ‘ऑक्सफैम’ ने। Poverty Alleviation यानि गरीबी उन्मूलन के लिये काम करने वाला संगठन है ऑक्सफैम। इसने कहा है कि दुनियाभर में भुखमरी के कारण हर एक मिनट में 11 लोगों की मौत होती है। बीते एक साल में पूरी दुनिया में अकाल जैसे हालात का सामने करने वाले लोगों की संख्या छह गुना बढ़ गई है। ऑक्सफैम ने ‘The Hunger Virus Multiples’ नाम की रिपोर्ट में कहा कि भुखमरी के कारण मरने वाले लोगों की संख्या कोविड-19 के कारण मरने वाले लोगों की संख्या से अधिक हो गई है। कोविड-19 के कारण दुनिया में हर एक मिनट में करीब सात लोगों की जान जाती है।

The Hunger Virus Multiples

starvation 2

ऑक्सफैम अमेरिका के अध्यक्ष एवं सीईओ एब्बी मैक्समैन ने कहा, आंकड़े हैरान करने वाले हैं, लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि ये आंकड़े उन लोगों से बने हैं जो अकल्पनीय पीड़ा से गुजर रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया कि दुनिया में करीब 15.5 करोड़ लोग Food insecurity crisis का सामना कर रहे हैं और यह आंकड़ा पिछले वर्ष के आंकड़ों की तुलना में दो करोड़ अधिक है। इनमें से करीब दो तिहाई लोग भुखमरी के शिकार हैं और इसकी वजह है उनके देश में चल रहा सैन्य संघर्ष।

यह भी पढ़ें:देश में कुपोषण है 5 साल तक के बच्चों की 68 फीसदी मौत की वजह

क्यों पहुंच रहे हैं भुखमरी के कगार पर…?

मैक्समैन ने कहा, ‘कोविड-19 के आर्थिक दुष्प्रभाव और बेरहम संघर्षों, विकट होते जलवायु संकट (Economic ramifications and ruthless conflicts, worsening climate crisis) ने 5,20,000 से अधिक लोगों को भुखमरी की कगार पर पहुंचा दिया है। वैश्विक महामारी से मुकाबला करने के बजाए, परस्पर विरोधी धड़े एक दूसरे से लड़ रहे हैं, जिसका असर अंतत: उन लाखों लोगों पर पड़ता है। जो पहले ही मौसम संबंधी आपदाओं और आर्थिक झटकों से बेहाल हैं।’

सेनाओं पर 51 अरब डॉलर का खर्च बढ़ा

oxfam

ऑक्सफैम ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बावजूद विश्व भर में सेनाओं पर होने वाला खर्च महामारी काल में 51 अरब डॉलर बढ़ गया, यह राशि भुखमरी को खत्म करने के लिए संयुक्त राष्ट्र को जितने धन की जरूरत है उसके मुकाबले कम से कम छह गुना ज्यादा है। इस रिपोर्ट में जिन देशों को ‘भुखमरी से सर्वाधिक प्रभावित’ की सूची में रखा है वे देश हैं अफगानिस्तान, इथियोपिया, दक्षिण सूडान, सीरिया और यमन। इन सभी देशों में संघर्ष के हालात हैं।

यह भी पढ़ें: महामारी की मार- असहाय हो गये सैकड़ों परिवार, तुरंत मदद करे सरकार

The Hunger Virus Multiples-सरकारें संघर्षों को रोकें

मैक्समैन ने कहा, ‘आम नागरिकों को भोजन पानी से वंचित रखकर और उन तक मानवीय राहत नहीं पहुंचने देकर भुखमरी को युद्ध के हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। बाजारों पर बम बरसाए जा रहे हों, फसलों और मवेशियों को खत्म किया जा रहा हो तो लोग सुरक्षित नहीं रह सकते और न ही भोजन तलाश सकते हैं।” संगठन ने सरकारों से अनुरोध किया कि वे संघर्षों को रोकें अन्यथा भुखमरी के हालात विनाशकारी हो जाएंगे।