The dispute in Sukram Family? – बड़ी बहू ने ससुर अनिल शर्मा पर लगाये आरोप, बचाव में उतरी छोटी बहू

sharma family
sharma family

हिमाचल के मंडी का एक और सियासी परिवार सुर्खियों में (The dispute in Sukram Family?) है। विधायक विशाल नेहरिया का किस्सा हम पहले ही सुन चुके हैं। अब मंडी का सुखराम परिवार बहू के सोशल मीडिया अकाउंट से हुई एक पोस्ट के बाद फिर सुर्खियों में आया है। दरअसल बीते वीरवार शाम को मंडी सदर से भाजपा विधायक अनिल शर्मा की बड़ी बहू राधिका गंभीर शर्मा के सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट शेयर हुई। जिसमें ससुर अनिल शर्मा पर दहेज प्रताड़ना जैसे गंभीर आरोप लगाए गए। हालांकि कुछ ही देर बाद यह पोस्ट सोशल मीडिया से डिलीट कर दी गई और अकाउंट हैक होने का हवाला दिया गया। लेकिन कहीं न कहीं इस पोस्ट से ये ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि सुखराम परिवार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।

The dispute in Sukram Sharma’s Family?

sukhram family
sukhram family

इस पूरे मसले को लेकर हिमाचल के एक अखबार हिमाचल दस्तक में अनिल शर्मा की प्रतिक्रिया छपी है। जिसमें अनिल शर्मा ने कहा है कि बहू नादान है, उसने जो कुछ लिखा है, वह सच नहीं है। अनिल ने कहा, “यह पारिवारिक मामला है, जल्दी ही सुलझा लूंगा। मेरा उस पर कोई आरोप नहीं है। जोश से नहीं होश से काम ले बहू इसी में सबकी भलाई है।”

यह भी पढ़ें: HAS अफसर पत्नी को मारता है BJP MLA VISHAL NEHRIYA!, ओशिन शर्मा ने लगाये पीटने, टॉर्चर करने और ब्लैकमेलिंग के आरोप

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव आश्रय शर्मा की पत्नी हैं राधिका

दरसअल, राधिका गंभीर शर्मा सदर से भाजपा विधायक अनिल शर्मा की बहू और हिमाचल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव आश्रय शर्मा की पत्नी है। राधिका के पिता राजीव गंभीर भी कांग्रेस के नेता हैं। वह दिल्ली से भाजपा सांसद व क्रिकेटर गौतम गंभीर की चचेरी बहन है।

The dispute in Sukram Sharma’s Family?

anil ashray
anil ashray

वीरवार शाम को राधिका के सोशल मीडिया अकाउंट से सुसर अनिल शर्मा पर आरोप लगाते हुए एक पोस्ट शेयर हुई। पोस्ट में लिखा था कि आज मेरे ससुर ने मुझे हमारे होटल में सैलून चलाने के लिए नोटिस भेजा है। दहेज प्रताड़ना के 6 साल बाद जब मेरे परिवार ने उनसे और पैसे देने से मना कर दिया तो उन्होंने मुझे यह नोटिस भेजा है।आज मेरे ससुराल वालों से मेरे सारे संबंध टूट गए हैं। यह सब सिर्फ इसलिए कि उन्हें अपने मंत्रालय से इस्तीफा देना पड़ा था। पैसे और सत्ता की भूख व सब जानते हैं। 9 महीने की गर्भवती होने पर उन्होंने मुझे घर से निकाल दिया।

यह भी पढ़ें:Himachal Covid News- बीजेपी विधायक नरेन्द्र बरागटा का कोरोना से निधन, PGI में अंतिम सांस ली

एक शख्स जो 93 साल की उम्र के अपने ही पिता को घर से निकाल सकते हैं और अपने ही बेटे के साथ ऐसा कर सकते हैं, मैं उससे क्या उम्मीद कर सकती हूं। लेकिन अगर मेरा परिवार यानी सदर के लोग मेरे साथ खड़े हैं तो मुझे किसी बात का डर नहीं है। हम पीछे हटने वाले नहीं हैं।

कुछ ही देर में डिलीट हुई पोस्ट

हालांकि इसके कुछ ही देर बाद यह पोस्ट सोशल मीडिया से गायब हो गई। लेकिन तब तक लोग इसके स्क्रीनशॉट ले चुके थे और यह पोस्ट सोशल मीडिया में वायरल हो चुकी थी। इसके थोड़ी देर बाद आश्रय शर्मा ने अपने अकाउंट से एक पोस्ट डाली। आश्रय ने अकाउंट हैक होने की बात कर मामले पर पर्दा डालना चाहा।

अकाउंट हैक होने की बात कही–

आश्रय ने लिखा,

“जरूरी सूचना, मेरी पत्नी राधिका गंभीर शर्मा का फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है। उस अकाउंट से किसी ने हमारे पूरे परिवार को बदनाम करने की साजिश रचि है। मेरा आप सभी से अनुरोध है कि आप उस अकाउंट से डाली गई पोस्ट को गंभीरता से न लें। हमारा परिवार पूरी तरह से एकजुट है और ऐसी कोई भी बात नहीं है जो उस पोस्ट के माध्यम से कही गई है।”

बचाव में आई छोटी बहू अर्पिता खान शर्मा

अर्पिता ने लिखा, “मैं यह संदेश बहू होने के नाते नहीं बल्कि बेटी होने के नाते लिख रही हूं। एक मुस्लिम होने के बाद भी पिछले 7 वर्षों से इस परिवार ने मुझे अपने बच्चे की तरह अपनाया है। अनिल शर्मा मेरे ससुर ही नहीं बल्कि मेरे पिता हैं और वे एक आदर्शवादी इंसान हैं। मैं हैरान हूं कि राधिका ने इस तरह के आरोप कैसे लगा दिए। हमारी शादी में दहेज जैसी कोई बात नहीं हुई थी। यहां तक कि अनिल शर्मा ने उपहार तक लेने से इनकार कर दिया था। राधिका ने अनिल शर्मा की वर्षों की मेहनत को मिट्टी करने की कोशिश की है। मेरे पास राधिका ने कई बार मंडी के प्रति अनाप शनाप बातें कही और आज वो उसी मंडी की जनता से सहयोग मांग रही है।

प्रेगनेंसी के दौरान घर से बाहर निकलने की बात पूरी तरह से झूठी है। जबकि राधिका उस समय हमारे दिल्ली वाले निवास पर थी और उसका पूरा ख्याल रखा गया है। मेरी सास पहली इंसान थी जो डिलिवरी के बाद हास्पिटल पहुंची थी। परिवार की बातें बाहर करना हमारे उसूलों के खिलाफ है लेकिन राधिका की परवरिश शायद अलग माहौल में हुई है जो इस तरह की बातें सरेआम कर रही है। मैं अपने ससुर अनिल शर्मा के साथ खड़ी हूं और जो आरोप लगाए जा रहे हैं वे बेबुनियाद और नीजि स्वार्थ के लिए ही हैं।”