जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन से आतंकी हमला, NSG तैनात, पंजाब के सीमाई इलाक़ों में अलर्ट

jammu airforce station

जम्मू एयरफोर्स स्टेशन ( Jammu Air Force Station) और उच्च सुरक्षा वाले हवाई अड्डा परिसर में शनिवार देर रात ड्रोन का इस्तेमाल करते हुए 2 बम गिराये गये। पाकिस्तानी आतंकवादियों ने महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के लिए पहली बार ड्रोन का इस्तेमाल किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पहला विस्फोट देर रात करीब 1:40 बजे हुआ, दूसरा धमाका उसके 6 मिनट बाद हुआ। इस बम विस्फोट में 2 वायुसेना कर्मी घायल हो गये।

इमारत की छत को नुकसान पहुंचा

पहले धमाके से हवाई अड्डे के तकनीकी क्षेत्र में एक इमारत की छत को नुकसान पहुंचा, जबकि दूसरा विस्फोट खुले क्षेत्र में हुआ। माना जा रहा है 2 ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। आशंका जताई जा रही है कि यह हमला विमानों को निशाना बनाने के लिए किया गया।

यह भी पढ़ें: कुलगाम में बड़ा आतंकी हमला, 5 गैर कश्मीरी मज़दूरों की हत्या

jammu airforce station

जम्मू एयरफोर्स स्टेशन फर धमाके की जांच जारी

जम्मू-कश्मीर के पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने इसे आतंकी हमला करार दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस और अन्य एजेंसियां साजिश का पर्दाफाश करने के लिए मिलकर काम कर रही हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम भी मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने बताया कि दोनों ड्रोन के हवाई मार्ग का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। जांचकर्ताओं ने हवाई अड्डे की चारदीवारी पर लगे कैमरों सहित सीसीटीवी फुटेज खंगाली, ताकि पता लगाया जा सके कि ड्रोन कहां से आये थे।इस हमले के बाद पंजाब के सीमावर्ती जिले पठानकोट में चौकसी बरती जा रही है।

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, एक ने सरेंडर किया

पठानकोट में महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के आसपास कड़ी निगरानी

jammu airforce station

अधिकारियों ने बताया कि पठानकोट में महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के आसपास कड़ी निगरानी की जा रही है। पांच साल पहले पठानकोट वायुसेना बेस पर आतंकी हमला हुआ था। पुलिस ने बताया कि पठानकोट और आसपास के क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी गयी है। अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं। पठानकोट के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र लांबा ने कहा कि महत्वपूर्ण स्थानों पर स्वाट टीम और विशेष कमांडो की तैनाती की गयी है। सीमा पर वाहनों की जांच की जा रही है।

जम्मू एयरफोर्स स्टेशन निशाने पर क्यों?

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कार्यालय ने बताया कि उन्होंने वायुसेना के उपप्रमुख एयर मार्शल एचएस अरोड़ा से घटना के संबंध में बात की है। इससे पहले वायुसेना ने ट्वीट किया कि जम्मू वायुसेना स्टेशन के तकनीकी क्षेत्र में शनिवार देर रात कम तीव्रता वाले दो विस्फोट हुए, इसमें किसी भी उपकरण को कोई नुकसान नहीं हुआ।