Taliban government in Afghanistan Now-अफगानिस्तान पर तालिबान ने कब्जा कर लिया है. अली अहमद जलाली को अशरफ गनी की जगह अंतरिम राष्ट्र प्रमुख नियुक्त किया गया है. सरकार ने बगराम वायुसेना अड्डा तालिबान को सौंप दी है. घबराये सरकारी कर्मचारी दफ्तर छोड़कर भाग निकले हैं. राष्ट्रपति भवन में तालिबान के वार्ताकार मौजूद हैं और सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया चल रही है. इसके साथ ही अफगानिस्तान में तालिबान का शासन शुरू हो गया है…।
देश छोड़कर भागे अशरफ
तनावपूर्ण हालातों के बीच खबर आ रही है कि तालिबान ने सत्ता साझा करने का ऑफर ठुकरा दिया है और राष्ट्रपति गनी को बाहर का रास्ता दिखाया है. राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के साथ ही गनी ने काबुल को छोड़ दिया है. वहीं, अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति (वीपी) अमरुल्ला सालेह ने कहा कि वो अपने देश को छोड़कर कहीं बाहर नहीं जाएंगे.
यह भी पढ़ें: Taliban rebels can capture Kabul in a few days- चारों तरफ से राजधानी काबुल की घेराबंदी
Taliban government in Afghanistan Now
चरमपंथियों की देश पर मजबूत होती पकड़ के बीच, घबराये सरकारी कर्मचारी दफ्तरों को छोड़कर भाग निकले. इसी दौरान अमेरिकी दूतावास पर हेलीकॉप्टर आ गये हैं. अफगानिस्तान के तीन अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि तालिबान ने राजधानी काबुल के बाहरी इलाकों में रविवार को प्रवेश कर लिया है. अधिकारियों ने बताया कि तालिबान के लड़ाके कलाकान, काराबाग और पघमान जिलों में मौजूद हैं..

यह भी पढ़ें:Afghan Government Surrendered To The Taliban- राष्ट्रपति ने सत्ता सौंपी, तालिबान बनाएगा अंतरिम सरकार
चरमपंथियों ने इससे पहले जलालाबाद पर कब्जा किया था. काबुल में गोलीबारी की रुक-रुककर आ रही आवाज के बीच तालिबान ने काबुल को ‘जबरदस्ती’ अपने कब्जे में नहीं लेने का संकल्प लिया. तालिबान के प्रवक्ता ने कहा कि वो शांतिपूर्ण हस्तांतरण का इंतजार कर रहे हैं. तालिबान ने कहा, ‘किसी की भी जान, संपत्ति, सम्मान को नुकसान नहीं पहुंचाया जायेगा और काबुल के नागरिकों की जिंदगी पर खतरा नहीं होगा.’
Taliban government in Afghanistan Now-34 में से 6 प्रांत ही अफगानिस्तान सरकार के कब्जे में
अब अफगानिस्तान की केंद्रीय सरकार के अधिकार में देश की 34 प्रांतीय राजधानियों में से काबुल के अलावा छह अन्य प्रांतीय राजधानी ही बची हैं. अमेरिकी दूतावास के निकट राजनयिकों के बख्तरबंद एसयूवी वाहन निकलते दिखे और इनके साथ ही विमानों की लगातार आवाजाही भी देखी गयी. हालांकि, अमेरिका सरकार ने अभी इस बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं दी है. दूतावास की छत के निकट धुआं उठता देखा गया, जिसकी वजह अमेरिका के दो सैन्य अधिकारियों के मुताबिक राजनयिकों द्वारा संवेदनशील दस्तावेजों को जलाना है.
महिलाओं को मिलेगा शिक्षा का अधिकार
काबुल पर कब्ज़ा करने के बाद अब अगली चिंता महिलाओं को लेकर है। उनकी सुरक्षा और अधिकारों को लेकर है । हालांकि तालिबान का कहना है कि महिलाओं क एजुकेशन का अधिकार होगा।
कौन हैं जलाली
गनी की जगह अली अहमद जलाली को अंतरिम सरकार का नया प्रमुख बनाया गया है. जलाली जर्मनी में अफगानिस्तान के राजदूत रह चुके हैं.