Sushmita broke up with Rohman- हाल ही में वेबसीरीज़ ‘आर्या 2’ में नजर आई सुष्मिता की दमदार एक्टिंग ने फैंस का दिल जीत लिया था। एक्ट्रेस की दमदार एक्टिंग ने उन्हें बहुत वाह-वाही दिलाई। अभी वे फैंस के साथ इसकी सक्सेस सेलिब्रेट कर ही रही थीं कि एक खबर ने उनके फैंस का दिल तोड़ कर रख दिया है। दरअसल काफी वक्त से कयास लगाये जा रहे थे कि सुष्मिता फिर से अकेली हो गई हैं। अब उन्होंने इस पर मुहर लगा दी है कि वे अपने 3 साल पुराने रिश्ते से बाहर निकल आई हैं।
‘दोस्ती का रिश्ता पुराना भी है और बरकरार भी लेकिन हम साथ नहीं’
गुरुवार को एक फोटो पोस्ट करते हुए सुष्मिता ने लिखा, ‘हमने दोस्त के रूप में शुरुआत की, हम दोस्त बने रहे!! रिश्ता बहुत पुराना हो गया था…प्यार बाकी है। अब और ज्यादा कयास नहीं, जियो और जीने दो, सुनहरी यादें। कृतज्ञता, प्यार, दोस्ती, लव यू दोस्तों!
कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि रोहमन अपना सामान लेकर सुष्मिता का घर छोड़ गए हैं। इन दिनों वे अपने दोस्त के घर पर हैं। हालांकि कुछ दिन पहले तक सबकुछ ठीक ही लग रहा था। सुष्मिता के 46वें बर्थडे पर रोहमन ने उन्हें विश भी किया था।
Sushmita broke up with Rohman-पिछले ढाई साल से रोहमन को डेट कर रही थीं सुष्मिता

सुष्मिता सेन पिछले ढाई साल से रोहमन को डेट कर रही थीं। रोहमन और सुष्मिता की उम्र में 15 साल का अंतर है। सुष्मिता जहां 46 साल की हैं। वहीं, रोहमन 30 साल के हैं। दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। रोहमन की सुष्मिता की दोनों बेटियों रेनी और अलीशा के साथ भी बेहतरीन बॉन्डिंग है, वे खुद को दोनों का पापा बताते रहे हैं।
रोहमन ने क्या कहा…
रोहमन ने एक इंटरव्यू में कहा था-“सुष्मिता से मिलने के बाद मेरे जीवन में सब कुछ बदल गया। बाहरी लोगों के रूप में हम स्टार्स के जीवन के बारे में अलग धारणा रखते हैं।
लेकिन जब आप उनके साथ रहते हैं तो आप महसूस करते हैं कि वे बहुत हार्ड वर्क करते हैं। पर्सनली जिस चीज ने मुझे बदल दिया वो ये है कि मैंने चीजों को सीरियसली लेना शुरू कर दिया और लाइफ की रिस्पेक्ट भी करनी शुरू कर दी।”