Success। यानी तरक्की। आप चाहते हैं कि आपको Success मिले। फिर क्षेत्र चाहे पर्सनल हो या प्रोफेशनल। तरक्की के लिए आपको घर में अपनाने होंगे कुछ कायदे। फिर देखें कैसे तरक्की आपके पास आती है। कुछ वास्तु शास्त्र के नियम है जो आप नित्य करें। जानते हैं वास्तु और मकान से जुड़े कुछ नियम।
आर्थिक लाभ प्राप्त होगा
लक्ष्मीजी के किसी भी मंत्र का जाप बुधवार या शुक्रवार से शुरू करें। नित्य कमल गट्टे की एक माला जाप करें। विष्णु सहस्रनाम तथा श्रीसूक्त का एक-एक पाठ नियमित करें। श्री लक्ष्मीजी को गुलाब या कमल पुष्प चढ़ाएं।
यह भी पढ़ें – https://www.indiamoods.com/postivity-vastu-apply-life-success-al-spheres/
Success के लिए रिस्पेक्ट दें
वरिष्ठ व्यक्तियों का सम्मान करें। घर-परिवार में सबसे प्रेम-व्यवहार करें। प्रात: जल्दी उठकर घर की सफाई करें। स्नानादि कर अपना पूजन- जप इत्यादि कर दिन की शुरुआत करें। जहां सूर्योदय तथा सूर्यास्त के समय सोते हैं, वहां धन नहीं आता है। दुर्गंधयुक्त स्थान तथा अशुद्ध स्थान पर लक्ष्मी नहीं ठहरती।
पारिवारिक सुख भी प्राप्त होगा
गाय -कुत्ता, भिखारी को यथासंभव खाना इत्यादि दें। उन्हें दुत्कारें नहीं। घर में कूड़ा-करकट, जाला इत्यादि जमा न होने दें। समय-समय पर सफाई करें। संध्या के पश्चात झाड़ू-बुहारी न करें। यदि करें तो कचरा घर के बाहर न फेंकें। झाडू संभालकर रखें। खड़ी न रखें। ऐसी रखें कि किसी की नजर उस पर न पड़े। झाड़ू को कभी लांघें नहीं। न ही पैर की ठोकर लगे। कपड़े स्वच्छ व धुले हुए हों। इत्र-सेंट का प्रयोग अवश्य करें।
प्रभु को नित्य याद करें, Success पक्का मिलेगा
पूजन यदि नित्य करते हैं। ईशान दिशा में गंदगी न होने दें। हो सके तो देव स्थान जरूर बनाये। दक्षिण- नैऋत्य, पश्चिम में कोई गड्ढा, बोरिंग, हौज इत्यादि न हो। जहां भी वास्तुदोष हो, वहां एक स्वस्तिक बना दें। बाथरूम में नल इत्यादि से पानी न टपके।