SSC has 1152 vacancies of Junior Engineer- स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (Staff Selection Commission) यानी एसएससी ने जूनियर इंजीनियर भर्ती 2019 के लिए पदों की संख्या घोषित कर दी है. एसएससी के अनुसार जूनियर इंजीनियर के 1152 रिक्त पदों पर भर्ती होगी. इसके तहत सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और सर्वेइंग एवं कॉन्ट्रैक्ट जूनियर इंजीनियरों की भर्ती की जाएगी. एसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा दी थी. इसमें पेपर-1 और पेपर-2 हुए थे. सरकारी विभाग में इंजीनियर बनने के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास यह सरकार नौकरी पाने का शानदार मौका है. जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा का आयोजन एसएससी द्वारा किया गया था.
SSC has released 1152 vacancies of Junior Engineer.
इस जॉब प्रोफाइल के अंतर्गत जूनियर इंजीनियरों की भर्ती विभिन्न सरकारी संगठनों या विभागों में होगी. उदाहरण के तौर पर – मैकेनिकल इंजीनियरिंग के अभ्यर्थी की नियुक्ति केंद्र सरकार के उन संस्थानों में होगी जिसमें मैकेनिकल डिपार्टमेंट होंगे.
यह भी पढ़ें: UPSC Recruitment For Professors : ट्यूटर, प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के विभिन्न पदों पर भर्तियां
जूनियर इंजीनियर की फाइनल वैकेंसी
बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल)- 80
बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (सिविल)- 680
सेंट्रल वाटर कमीशन (सिविल)- 50
सीपीडब्लूडी (इलेक्ट्रिकल)- 273
एम/ओ डिफेंस (DGQA-NAVAL) (इलेक्ट्रिकल)-3
एम/ओ डिफेंस (DGQA-NAVAL) (मैकेनिकल)-5
नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (सिविल) 5
सएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन
यह भी पढ़ें: Opportunity to become an officer in Indian Air Force- आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानिये कितनी मिलेगी सैलरी
SSC has 1152 vacancies of Junior Engineer
एसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा पेपर-1 का रिजल्ट एक मार्च 2021 को जारी हो गया था. इसमें पेपर-2 के लिए 5681 उम्मीदवार पास हुए थे. इसके बाद पेपर-2 हुआ था. फाइनली 2532 उम्मीदवार डॉक्यूमेंट वेरीफकेशन के लिए क्वॉलिफाई हुए हैं.