Ethical Hacker का नाम तो सुना होगा। यह आमतौर पर या सीधे तौर पर क्रिमिल हैकर्स से अलग होते हैं। आपके साथ कोई भी साइबर क्राइम होता है और उसे सुलझाने में जो आपकी मदद करते हैं उन्हें कहते हैं Soldier of Cyber World यानी एथिकल हैकर्स। आज की दुनिया में जब स्मार्ट फोन और बाकी गैजेट हमारे जीवन का अहम हिस्सा हैं। इनके साथ हमारे साथ जुड़ा है एक नया डर, “साइबर क्राइम” का। आम लोगों, कंपनियों और सरकारों के धन, व्यक्तिगत या कामकाज संबंधी विशेष जानकारी साइबर हैकर्स द्वारा गलत तरीकों से हासिल करके दुरूपयोग करने का रिस्क निरंतर बना रहता है।
आसानी से मिलता है काम
साइबर क्राइम्स की वारदातों के कारण अब देश-विदेश की सरकारें भी काफी सजग रहने लगी हैं। सभी किस्म के साइबर क्राइम्स से देश-दुनिया के साइबर एक्सपर्ट्स बहुत अच्छी तरह निपट भी लेते हैं। यदि आप भी इस प्रोफेशन में दिलचस्पी और टैलेंट रखते हैं तो एथिकल हैकर बनकर देश-दुनिया की सेवा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: बढ़ रहा है साइबर क्राइम, लड़की को कॉलगर्ल बता इंटरनेट पर डाली Pics
क्या है एथिकल हैकिंग?

हैकिंग शब्द का आम बोलचाल की भाषा में अर्थ ‘किसी कंप्यूटर सिस्टम में डाटा तक अवैध या अनऑथोराइज्ड तरीके से एक्सेस करने की एक्टिविटी’ है। अगर यह एक्टिविटी ऐसे किसी व्यक्ति की अनुमति और जानकारी में की जाती है, जिस व्यक्ति का डाटा इंटरनेट के माध्यम से, लीगल फ्रेमवर्क के तहत एक्सेस किया जा रहा है, तो यही एक्टिविटी ‘एथिकल हैकिंग’ के नाम से जानी जाती है जो सभी कंपनियों, फर्मों, संगठनों और सरकारी एजेंसियों को उनके कंप्यूटर नेटवर्क सिस्टम्स में कमियों की पहचान करके, समय रहते इन मुद्दों का समाधान करने में मदद करती है। आजकल देश-दुनिया में अक्सर विभिन्न सरकारी एजेंसियां और कॉर्पोरेट हाउसेस या प्राइवेट फर्में अपने नेटवर्क सिस्टम्स में साइबर-क्राइम थ्रेट्स की पहचान करके उनका सुरक्षित समाधान तलाशने के लिए एथिकल हैकर्स को हायर करती हैं।
Soldier of Cyber World- जॉब प्रोफाइल
एथिकल हैकर्स या ‘वाइट हैट हैकर्स’ दरअसल ऐसे सर्टिफाइड हैकिंग प्रोफेशनल्स होते हैं जो अपने हैकिंग स्किल्स का उपयोग क़ानूनी ढंग से करते हैं जिससे किसी कंप्यूटर नेटवर्क में कमियों या समस्याओं का पता लगाकर, उन्हें दूर किया जा सके। ये कंपनियां और फर्म्स अपने साइबर सिक्यूरिटी सिस्टम्स में हैकर्स द्वारा बताये गए इश्यूज या प्रॉब्लम्स में सुधार लाते हैं। ईसी – काउंसिल जैसी इंटरनेशनल बॉडीज़ एथिकल हैकर बनने के इच्छुक प्रोफेशनल्स को सर्टिफिकेट्स इशू करती हैं।
यह भी पढ़ें:What Is Pegasus Spyware Controversy-आखिर क्या है नेताओं की जासूसी का मामला ?
एथिकल हैकिंग में स्पेशलाइजेशन्स
एथिकल हैकिंग किसी पेशे के साथ-साथ एक पैशन भी है। ध्यान रखना चाहिए कि किसी भी डिजिटल डोमेन में सिक्यूरिटी मेजर्स कभी भी फुल-प्रूफ नहीं हो सकते। इसलिए एथिकल हैकर्स को हमेशा कंप्यूटर और नेटवर्क की फील्ड में होने वाली लेटेस्ट डेवलपमेंट्स से अपडेटेड रहना जरूरी होता है। हमारे देश में अभी एथिकल हैकिंग की फील्ड काफी नयी है लेकिन जिस गति से कंप्यूटर सिस्टम्स की सिक्यूरिटी थ्रेट्स बढ़ रही हैं, उस वजह से कई स्पेशलाइजेशन ऑप्शन्स को पहले ही बढ़ावा मिल चूका है। एथिकल हैकिंग की फील्ड से संबद्ध कुछ महत्वपूर्ण स्पेशलाइजेशन्स ये हैं
Soldier of Cyber World
- सिक्योर कोडिंग – इसके अंतर्गत ऐसे प्रोग्राम्स तैयार किये जाते हैं जो साइबर सुरक्षा खतरों के प्रति संवेदनशील नहीं हैं।
- नेटवर्क सिक्योरिटी – इसके तहत खतरों या कमियों के प्रति नेटवर्क सिस्टम को मजबूत किया जाता है।
- मैलवेयर एनालिसिस – सिक्योरिटी रिस्क को एनालाइज करना और उन पर काबू पाने के लिए काउंटर मेजर्स तैयार करना।
- क्रिप्टोग्राफी – इसके जरिए महत्वपूर्ण डाटा और इनफॉर्मेशन की सुरक्षा के लिए क्रैक-प्रूफ सिक्यूरिटी सिस्टम्स तैयार किये जाते हैं।
- भारत में एथिकल हैकिंग के टॉप इंस्टीट्यूशन्स और कोर्सेज
- (1) डीओईएसीसी, कालीकट
- www.doeacc.info
- कोर्स – इनफॉर्मेशन सिक्यूरिटी और सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन में पीजी डिप्लोमा
- (2) इंस्टीट्यूट ऑफ़ इनफॉर्मेशन सिक्यूरिटी, मुम्बई
- www.iisecurity.in/company.php
- कोर्स – सीआईएसएसपी ट्रेनिंग
- सर्टिफाइड प्रोफेशनल फोरेंसिक कंसलटेंट्स
- सर्टिफाइड इनफॉर्मेशन सिक्यूरिटी कंसलटेंट
- सर्टिफाइड प्रोफेशनल हैकर
Soldier of Cyber World-इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, हैदराबाद
- www.iiit.ac.in
- कोर्स – कंप्यूटर साइंस और इनफॉर्मेशन सिक्यूरिटी में एमटेक
एसआरएम विश्वविद्यालय
- www.srmist.edu.in
- कोर्स – इनफॉर्मेशन सिक्यूरिटी और कंप्यूटर फोरेंसिक में एमटेक
Soldier of Cyber World-मद्रास विश्वविद्यालय
- www.unom.ac.in
- कोर्स – साइबर फोरेंसिक और इनफॉर्मेशन सिक्यूरिटी में एमएससी