Snowfall and rain continue in Himachal-ताजा बर्फबारी के बाद मनाली-केलांग मार्ग यातायात के लिए फिर बाधित

Snowfall and rain continue in Himachal- जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में बर्फबारी आज फिर से लौट आई है। जिले में हो रही बर्फबारी के चलते मनाली-केलंग मार्ग एक बार फिर यातायात के लिए बंद हो गया है। जिले में विभिन्न स्थानों में अब तक आधे फुट तक ताजा बर्फबारी हो चुकी है। उधर किन्नौर जिला में भी सुबह से ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है जबकि जिले के निचले क्षेत्रों में वर्षा का समाचार है जिससे पूरा जिला कड़ाके की शीतलहर की चपेट में हैं।

चंबा जिला में भी Snowfall

shimla

चंबा जिला में भी वर्षा और बर्फबारी का दौर जारी है। मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से विख्यात खजियार में अभी तक एक फुट से अधिक ताजा बर्फबारी हो चुकी है। कुल्लू जिला की ऊंची चोटियों पर भी बर्फबारी का सिलसिला लगातार जारी है। बिजली महादेव में अभी तक एक फुट से अधिक ताजा हिमपात हो चुका है। जिले के निचले क्षेत्र में सुबह से ही रुक-रककर वर्षा हो रही है। सोलन, बिलासपुर, ऊना, मंडी और हमीरपुर जिला में भी रुक-रुककर वर्षा का क्रम जारी है।

शिमला, किन्नौर, कुल्लू में अलर्ट

इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश में आज और कल कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी और वर्षा का यलो अलर्ट जारी किया है। इसे देखते हुए शिमला, किन्नौर, कुल्लू और चंबा जिला प्रशासनों ने स्थानीय लोगों तथा पर्यटकों को एडवाइजरी जारी कर अधिक ऊंचाई वाले इलाकों की ओर न जाने और यात्रा करते वक्त एहतियात बरतने की सलाह दी है।