Silver Medal in Olympics- एक किताब जिसने बदल दी Mirabai Chanu के करियर की राह

chanu medal
India’s 1st medal on Day1 #MirabaiChanu

Silver Medal in Olympics- भारत ने टोक्यो ओलंपिक 2020-21 में पहला मेडल जीता है। मीराबाई चानू ने देश को यह पदक दिलाया है। देश का नाम रोशन करने वाली चानू को पीएम, गृहमंत्री और खेलमंत्री के साथ पूरे देश ने बधाई दी है।

देश को समर्पित किया मेडल

बताते हैं कि मीराबाई बचपन में Archer बनना चाहती थीं. लेकिन कक्षा आठ तक आते-आते उनका लक्ष्य बदल गया.. दरअसल कक्षा आठ की किताब में मशहूर वेटलिफ्टर कुंजरानी देवी का जिक्र था. जिनका रिकॉर्ड आज तक नहीं टूटा है।

Silver Medal in Olympics-इम्फाल की ही रहने वाली थीं कुंजरानी

बता दें कि इम्फाल की ही रहने वाली कुंजरानी भारतीय वेटलिफ्टिंग इतिहास की सबसे डेकोरेटेड महिला हैं. कोई भी भारतीय महिला वेटलिफ्टर कुंजरानी से ज्यादा मेड… नहीं जीत पाई है. बस, कक्षा आठ में तय हो गया कि अब तो वजन ही उठाना है. इसके साथ ही शुरू हुआ मीराबाई का करियर.

यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics 2021- मैरी कॉम, मनप्रीत और बजरंग होंगे Indian flag bearer

2014 में ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स में जीता था सिल्वर

India’s 1st medal on Day1 #MirabaiChanu
India’s 1st medal on Day1 #MirabaiChanu

उन्होंने 2014 में ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स में 48 किलो भारवर्ग में उन्होंने भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता. लगातार अच्छे प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने रियो… ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर लिया था. हालांकि रियो में उनका प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा था. वह क्लीन एंड जर्क के तीनों प्रयासों में भार उठाने … में नाकामयाब रही थीं. 
मीराबाई चानू ने भारत को टोक्यो ओलंपिक के पहले दिन ही पहला मेडल दिलाया है.

वेटलिफ्टिंग में मीराबाई ने 49 किग्रा वर्ग में दूसरा स्थान हासिल किया. इस सफलता पर देश से उन्हें बधाइयों का तांता लग गया है. इस मौके पर केंद्रीय कानून मंत्री और पूर्व खेल मंत्री किरण रिजिजू ने Media खास बातचीत की. किरण रिजिजू ने मीराबाई को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने जो वादा किया था उसे पूरा किया.

यह भी पढ़ें:Road To Tokyo : क्वालीफिकेशन समय हासिल नहीं करने पर दुती चंद को विश्व रैंकिंग का सहारा

Silver Medal in Olympics-खेलमंत्री बोले- चानू ने वादा निभाया

किरण रिजिजू ने कहा, ‘मीराबाई चानू ने पहले ही दिन ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर देशभर में उत्साह बढ़ाया है. देशभर के लिए बहुत गर्व की बात है. मैं उनको बधाई देना चाहता हूं. मीराबाई चानू बहुत ही मेहनती लड़की हैं. उन्होंने मेडल जीतने का वादा किया था और उसे पूरा किया.’

चानू की तारीफ की

पूर्व खेल मंत्री ने आगे कहा, ‘मेरे लिए खास खुशी का दिन है क्योंकि मैं सभी खिलाड़ियों से पर्सनल संपर्क में था. एक-एक खिलाड़ी की जरूरत और समस्याओं को बारिकी से देखा है. प्रधानमंत्री जी ने शुरू में ही कहा था कि सरकार की ओर से किसी खिलाड़ी को कोई कमी नहीं होनी चाहिए. मीराबाई चानू को बीच में चोट लग गई थी. उनको अमेरिका ले जाया गया था और वहां इलाज हुआ था.’

Silver Medal in Olympics-मीराबाई चानू ने पहले किया था मेडल का दावा

ओलंपिक खेलों के लिए टोक्यो रवाना होने से पहले ही मीराबाई चानू ने भारत के लिए मेडल जीतने का दावा किया था. मीराबाई चानू ने देश की झोली में पहला मेडल डाल दिया है. मीराबाई चानू के कोच ने भी दावा किया था कि सिल्वर मेडल पक्का है. क्लीन एंड जर्क के आखिरी प्रयास में 117 किलोग्राम का भार उठाने की कोशिश की थी, लेकिन वो सफल नहीं हो पाई और उन्होंने देश की झोली में सिल्वर मेडल डाला.