श्वेता तिवारी की बेटी ने सौतेले पिता को लेकर खुलासा किया है। टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी और उनकी बेटी पलक तिवारी को लेकर बड़ी खबर आई थी। श्वेता ने अपने दूसरे पति अभिनव कोहली के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। कहा जा रहा था कि अभिनव ने सौतेली बेटी पलक को पीटा और उन पर अश्लील टिप्पणी की। इस पर श्वेता या अभिनव की तरफ से कोई बयान नहीं आया था, लेकिन अब पलक ने इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
श्वेता तिवारी की बेटी पलक ने इंस्टा पर पोस्ट शेयर किया
पलक ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने इस मामले पर रोशनी डाली है। सबसे पहले उन्होंने सपोर्ट करने वाले लोगों को शुक्रिया अद किया है। फिर उन्होंने इस मुद्दे को उठाते बातों को क्लीयर किया है। उन्होंने लिखा, ‘इस बारे में मीडिया के पास फैक्ट्स नहीं हैं। मैं, पलक तिवारी, कई मौकों पर घरेलू हिंसा का शिकार हुई हूं, मेरी मां नहीं। जिस दिन शिकायत दर्ज करवाई गई, उसे दिन को छोड़कर उन्होंने (अभिनव कोहली) ने मेरी मां को नहीं मारा।’
पलक ने झूठी अफवाहे फैलाने वालों को भी सुनाया। उन्होंने अपनी मां श्वेता के लिए कहा, ‘वे सबसे स्ट्रॉन्ग इंसान है और हम सभी में से मैं ही एक ऐसी शख्स हूं, जो उनके संघर्ष के दिनों की गवाह रही हूं। इसलिए सिर्फ मेरी ओपिनियन ही मायने रखती है।’
श्वेता तिवारी की बेटी बोली-अपने कयास न लगाए मीडिया
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि अभिनव ने पलक को थप्पड़ मारा और उन पर अश्लील टिप्पणी की। इस बात को क्लीयर करते हुए पलक ने लिखा कि उनके सौतेले पिता अभिनव कोहली ने उनसे फिजिकली छेड़छाड़ या उन्हें गलत तरीके से नहीं छूआ है। हालांकि उन्होंने ये जरूर बताया कि वे पलक पर अनुचित और खराब टिप्पणियां करते थे। ऐसे शब्द जो किसी भी महिला की गरिमा पर सवाल उठाते हैं।
अपनी मां श्वेता के बारे में पलक ने लिखा, ‘मैं अब तक जितने लोगों से मिली हूं, उनमें मेरी मां सबसे सम्मानित शख्स हैं। सबसे आत्मनिर्भर, जो कभी अपनी जरूरतों के लिए किसी दूसरे या किसी आदमी पर निर्भर नही थीं।’ इस पूरे मैसेज के साथ पलक ने एक पूरी ब्लैक फोटो पोस्ट की।
राजा चौधरी ने कही ये बात
पलक के बायलॉजिकल पिता और श्वेता तिवारी के पहले पति राजा चौधरी ने कहा, ‘मुझे इस बारे में मीडिया से पता चला। मैं अपनी बेटी से टच में हूं और मैंने उससे बता की है। उसने कहा कि चिंता करने की बात नहीं है और वो ठीक है। एक पिता के रूप में मेरे लिए ये बहुत डिस्टर्बिंग है।’ मुझे अभी पता नहीं कि मैं अपनी बेटी को कितना कानूनी सपोर्ट दे सकता हूं, लेकिन पहले मुझे उससे बात करनी होगी और इसके बात ही मैं अपनी बेटी की सुरक्षा के लिए अपनी लीगल टीम से संपर्क करुंगा।’
वे लड़की 2017 से 2019 तक ये सोचकर चुप रही कि ये पारिवारिक मामला है और चीजें बेहतर हो जाएंगी। लेकिन जब वे इसे और सहन नहीं कर पाई, तो उसने रविवार को अपनी मां को बताया। उसकी मां उसी वक्त दोपहर करीब 1.45 पर उसे पुलिस स्टेशन ले आई। वे दोनों कई घंटों तक पुलिस स्टेशन में रहे, जहां उन्होंने डिटेल में अपनी आपबीती को सुनाई।