Shubh Muhurat For Raksha Bandhan : भाई से पहले इन देवताओं को बांधें राखी, पूरी होंगी मुरादें

rakhi 1
rakhi 1

Shubh Muhurat For Raksha Bandhan-रक्षाबंधन ( Raksha Bandhan) सावन महीने की पूर्णिमा को मनाया जाता है. इस बार 22 अगस्त को सावन पूर्णिमा है. इस दिन बहनें अपने भाइयों को राखी बांधती हैं लेकिन भाइयों से पहले देवताओं को राखी बांधने की परंपरा है। मान्यता है कि देवताओं को राखी बांधने से हर मनोकामना पूरी होती है. जानते हैं किन देवताओं को कौन सी राखी बांधने से पूरी होती है हर मनोकामना.

ganesh

Shubh Muhurat For Raksha Bandhan

भगवान गणेशः  रक्षा बंधन के दिन भगवान गणेश को लाल रंग की राखी बांधनी चाहिए. लाल रंग गणेश जी को अत्यधिक प्रिय है. मान्यता है कि ऐसा करने से विघ्वहर्ता भगवान गणेश सभी कष्ट और संकट दूर करते हैं.

यह भी पढ़ें: रक्षाबंधन 2019: जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

shiv parvati

भगवान शिव: रक्षा बंधन सावन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है और सावन मास भगवान भोलेनाथ को समर्पित होता है. इसलिए इस मास के अंतिम दिन यानि रक्षाबंधन को भगवान शिव को राखी बांधने से वे बहुत प्रसन्न होते है और मनोकामना पूरी करते हैं.

Raksah Bandhan

विष्णु भगवान:  भगवान विष्णु को पीला रंग बहुत प्रिय है. इसलिए रक्षा बंधन के दिन भगवान विष्णु को हल्दी का तिलक लगाकर पीले रंग की राखी बांधनी चाहिए.

श्री कृष्ण: द्रोपदी ने भगवान कृष्ण को राखी बांधी थी. इसके बदले उन्होंने द्रोपदी की लाज बचाई थी. भगवान श्री कृष्ण को राखी बांधने से वे सभी परिस्थितियों में रक्षा करते हैं.

Shubh Muhurat For Raksha Bandhan-हनुमान जी को भी बांधें राखी

 हनुमान जी को लाल रंग की राखी बांधनी चाहिए. इससे मंगल ग्रह शांत होते हैं तथा बल और बुद्धि की प्राप्ति होती है।

राखी बांधते समय इस मंत्र का करें जाप

राखी बंधवाते समय भाई का मुख पूरब दिशा में और बहन का पश्चिम दिशा में होना उत्तम माना जाता है.बहनें रोली, अक्षत का टीका अपने भाई को लगाएं, घी के दीपक से आरती उतारें, उसके बाद मिष्ठान खिलाकर भाई के दाहिने कलाई पर राखी बांधें. राखी बांधते समय यह मंत्र पढ़ना चाहिए ताकि इसका शुभ परिणाम मिल सके. इस रक्षा सूत्र का वर्णन महाभारत में भी आता है. मंत्र : ॐ येन बद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महाबल:। तेन त्वामभि बध्नामि रक्षे मा चल मा चल।

Richa R SINGH