Shilpa Shetty’s post on Raj Kundra bail-करीब 2 महीने बाद जेल से निकले राज कुंद्रा, शिल्पा ने कहा-बुरा तूफान गुज़र गया

shilpa kundra
shilpa kundra

Shilpa Shetty’s post on Raj Kundra bail-पोर्न फिल्म रैकेट के आरोप में करीब 60 दिनों से जेल में बंद राज कुंद्रा (Raj Kundra) को मुंबई हाई कोर्ट ने जमानत दे दी। 20 सितंबर को कोर्ट ने राज कुंद्रा को 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी। पति की जमानत के बाद ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने (Shilpa Shetty ) इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जो चर्चा में है।

Raj Kundra अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार हुए थे। पति की गिरफ्तारी के बाद मुश्किल दौर से गुजरी शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने इस बात पर राहत की सांस ली है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर की है. इस पोस्ट में शिल्पा ने लिखा कि हर बुरे वक्त के बाद अच्छा वक्त आता है और इंद्रधनुष इस बात का प्रतीक है.

shilpa
shilpa

राज की जमानते के बाद शिल्पा ने शेयर की पोस्ट

राज कुंद्रा को जमानत मिलने के कुछ देर बाद ही शिल्पा ने अपनी इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की. जिसमें लिखा हुआ था कि, इंद्रधनुष ये साबित करने के लिए मौजूद है कि एक बुरे तूफान के बाद भी खूबसूरत चीजें हो सकती हैं.

Shilpa Shetty’s post on Raj Kundra bail-सहयोगी रेयान थोर्प को भी मिली जमानत

कुंद्रा के साथ ही कोर्ट ने उनके सहयोगी रेयान थोर्प को भी जमानत दे दी. कुंद्रा के वकील निरंजन मुंदरगी ने कहा कि, हमने अदालत को बताया था कि, इस मामले में आरोप पत्र दायर किया गया है और इसलिए, हम अब जमानत के लिए याचिका दाखिल कर रहे हैं, जिसे अदालत ने मंजूरी दे दी है.

यह भी पढ़ें: Raj Kundra Pornography Case- 27 July तक पुलिस रिमांड पर, Shilpa Shetty से भी हुई पूछताछ

Shilpa Shetty’s post on Raj Kundra bail-पुलिस ने पेश की 1500 पन्नों की चार्जशीट

इसी बीच, मुंबई अपराध शाखा ने राज कुंद्रा के खिलाफ अश्लील फिल्मों के मामले में एस्प्लेनेड कोर्ट के सामने 1500 पन्नों की चार्जशीट पेश की है. इस चार्जशीट में 43 लोगों के बयान शामिल हैं.बता दें कि चार्जशीट में एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा, सेजल शाह, कुंद्रा की कंपनी की कई मॉडल्स और कर्मचारियों के बयान दर्ज हैं. चार्जशीट में मामले में दो वांछित आरोपियों के नाम भी शामिल हैं.

इस फिल्म में नजर आई थीं शिल्पा

वर्कफ्रंट की बात करें तो शिल्पा इन दिनों गीता कपूर और अनुराग बसु के साथ डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर 4’ को जज कर रही हैं. फिल्मों की बात करें तो वो हाल ही में प्रियदर्शन की ‘हंगामा 2’ में नजर आई थीं.