Prime Minister of Nepal-पांचवी बार चुने गये शेर बहादुर देउबा, टल गये नवंबर में होने वाले चुनाव

President Vidya Devi Bhandari

Sher Bahadur Deuba पांचवी बार नेपाल के प्रधानमंत्री बने हैं। नेपाली कांग्रेस (Nepali Congress) के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा (Sher Bahadur Deuba) मंगलवार को पांचवीं बार देश के प्रधानमंत्री बने। The Himalayan Times की खबर के मुताबिक, राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी (President Vidya Devi Bhandari) ने संविधान के अनुच्छेद 76 (5) के तहत उन्हें प्रधानमंत्री नियुक्त किया। यह पांचवीं बार है जब देउबा (74) ने नेपाल के प्रधानमंत्री के तौर पर सत्ता में वापसी की है। उनकी नियुक्ति Supreme court द्वारा सोमवार को दिए गए फैसले के अनुरूप है। जिसने के पी शर्मा ओली को हटाते हुए प्रधानमंत्री पद के लिए उनके दावे पर मुहर लगाई थी।

Prime Minister of Nepal-Sher Bahadur Deuba

sher bahadur deuba
sher bahadur deuba

खबर में कहा गया कि राष्ट्रपति कार्यालय ने देउबा को उनकी नियुक्ति के बारे में सूचित किया। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि शपथ ग्रहण कब होगा क्योंकि इसके लिये तैयारियां चल रही हैं। संवैधानिक प्रावधान के तहत प्रधानमंत्री के तौर पर नियुक्ति के बाद देउबा को 30 दिनों के अंदर सदन में विश्वास मत हासिल करना होगा।

यह भी पढ़े: नेपाल के पीएम ओली प्रतिनिधि सभा में विश्वासमत हारे, समर्थन में 93 और विरोध में 124 वोट

चुनाव आयोग ने टाल दिये चुनाव

sher bahadur deuba

इस बीच, नेपाल के Election Commission ने Supreme court द्वारा प्रतिनिधि सभा को बहाल किए जाने के बाद देश में 12 और 19 नवंबर को होने वाले संसदीय चुनाव मंगलवार को टाल दिए। शीर्ष अदालत ने सोमवार को प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के 21 मई के प्रतिनिध सभा को भंग करने के फैसले को पलट दिया था और विपक्षी नेता शेर बहादुर देउबा को प्रधानमंत्री नियुक्त करने का आदेश दिया था।

Prime Minister of Nepal-संसद बहाल

Election Commission के प्रवक्ता राज कुमार श्रेष्ठ ने कहा कि प्रतिनिधि सभा (the house of Representatives) के भंग होने के बाद नवंबर में होने वाले चुनाव फिलहाल नहीं होंगे क्योंकि संसद को बहाल कर दिया गया है। ओली की अनुशंसा पर राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने 22 मई को पांच महीनों में दूसरी बार निचले सदन को भंग कर दिया था और 12 नवंबर और 19 नवंबर को मध्यावधि चुनाव कराने की घोषणा की थी।

यह भी पढ़े:भारत दौरे पर आए नेपाल के विदेश मंत्री, joint Commission की बैठक में शामिल होंगे