Sex racket Busted in Shimla-दिल्ली से बुलाई गई लड़कियां रेस्कयू की, 4 दलाल धरे गये

Sex racket Busted in Shimla
Sex racket Busted in Shimla

Sex racket Busted in Shimla -हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पुलिस ने देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़ किया है। शहर के बीचोंबीच एक निजी होटल में चल रहे देह व्यापार में पुलिस ने चार दलालों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने तीन युवतियों को भी रेस्क्यू किया है।

पुलिस के मुताबिक एक रात का सौदा करीब 12 हजार रुपये में होता था। पुलिस इस मामले में होटल प्रबंधन की भूमिका की गहनता से जांच कर रही है। साइबर और पुलिस की एसआईयू टीम को सूचना मिली थी कि कार्ट रोड स्थित अप्सरा होटल में कई महीनों से देह व्यापार चल रहा है।

नकली ग्राहक बनकर पहुंचे पुलिसवाले

पुलिस ने इसका पर्दाफाश करने की योजना बनाई और नकली ग्राहक बन व्हाट्सएप एवं वॉयस कॉल से आरोपी से संपर्क किया। इसके बाद गुरुवार रात पुलिस ने गिरोह को होटल में संदिग्ध हालत में पकड़ा। पुलिस ने इसमें चार लोगों को गिरफ्तार किया जबकि तीन लड़कियों को रेस्क्यू किया है।

ऑनलाइन चल रहा था धंधा

आरोपियों के कब्जे से मोबाइल फोन, नकदी और आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। जांच में खुलासा हुआ है कि देह व्यापार को ऑनलाइन संचालित किया जाता था। इसके लिए दिल्ली से शिमला लड़कियों को लाया जाता है।
ग्राहकों तक लड़कियों को पहुंचाने का काम दलाल करते थे। सदर पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। पूछताछ में युवतियों ने बताया कि उन्हें वेश्यावृति के लिए मजबूर किया था।

रोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेजा है। एएसपी अभिषेक एस. ने बताया कि देह व्यापार के मामले में पुलिस ने गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस कई दिनों से इनकी सर्विलांस कर रही थी। तीन लड़कियों को रेस्क्यू किया है। युवतियों को भी जांच में शामिल किया है।

Sex racket Busted in Shimla -होटल की सीसीटीवी फुटेज बरामद

शिमला में अन्य होटलों में भी युवतियों को जिस्म फरोशी के लिए भेजा जाता था। अब पुलिस ने उन होटलों की सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू की है जहां लड़कियों को भेजा जाता था।
इनमें से एक होटल की सीसीटीवी फुटेज में एक लड़की नजर आ रही है। पुलिस ने फुटेज को कब्जे में ले लिया है।