Second wave of corona-3 करोड़ लोग कोरोना मुक्त, 37154 नये मरीज़, 724 की मौत

delhi-covid-1
delhi-covid-1

Second wave of corona-देश में कोरोना मुक्त (Covid 19) हुए लोगों की संख्या 3 करोड़ के पार पहुंच गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार सुबह तक के आंकड़ाें के अनुसार बीते 24 घंटे में 39649 लोग इस महामारी से उबरे। इसके साथ ही ठीक हो चुके लोगों की संख्या 3,00,14,713 तक पहुंच गयी। कोरोना मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.22 और मृत्यु दर 1.32 फीसदी है।

724 संक्रमितों की मौत

covid in india

बीते 24 घंटे में महामारी के 37154 नये मामले सामने आये, जबकि 724 संक्रमितों की मौत हो गयी। कोरोना के कुल मामले 3,08,74,376 हो गये हैं। मृतकों की संख्या बढ़कर 4,08,764 तक पहुंच गयी है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 4,50,899 रह गयी है। इस बीच, रविवार को देश में कोरोना के 14.32 लाख टेस्ट किए गये। संक्रमण की दैनिक दर 2.59 और साप्ताहिक दर कम होकर 2.32 फीसदी पर आ गयी है।

यह भी पढ़ें: दूसरी लहर खत्म नहीं हुई, कोरोना पर सरकार की चेतावनी, कतई न बरतें लापरवाही, हिमाचल में डेल्टा प्लस पर बढ़ी चिंता

Second wave of corona- वैक्सीनेशन की रफ्तार

कोरोना वायरस रोधी टीकाकरण के दैनिक औसत में 21 जून से कमी देखी जा रही है। कोविन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक 21-27 जून के हफ्ते में प्रत्येक दिन टीके की औसतन 61.14 लाख खुराक दी गईं। इसके बाद के हफ्ते में 28 जून से 4 जुलाई के बीच यह आंकड़ा कम होकर प्रतिदिन 41.92 लाख खुराक रह गया। 5 से 11 जुलाई वाले हफ्ते में प्रतिदिन लगाई गई खुराकों की औसत संख्या कम होकर 34.32 लाख रह गई। कोविन के आंकड़ों के मुताबिक हरियाणा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात और छत्तीसगढ़ में 21-27 जून वाले हफ्ते से औसत दैनिक टीकाकरण में गिरावट देखी गई।

यूटी में टीकाकरण में तेज़ी

वहीं केरल, अंडमान निकोबार द्वीपसमूह, दादरा नागर हवेली और जम्मू-कश्मीर में टीकाकरण में निरंतरता देखी गई है। असम और त्रिपुरा जैसे राज्यों में, जहां कोरोना वायरस के नये मामलों में वृद्धि देखी जा रही है, वहां दैनिक औसत टीकाकरण में गिरावट देखी जा सकती है। इस गिरावट के बावजूद, कोविड रोधी टीकाकरण के इससे पहले के चरण के मुकाबले यहां दैनिक औसत टीकाकरण अधिक है।

Second wave of corona

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास कोविड-19 रोधी टीके की 1.54 करोड़ से अधिक खुराकें मौजूद हैं। टीके की कुल खुराकों में से 37,31,88,834 खुराकों (बेकार गई खुराकों समेत) का इस्तेमाल हुआ है।