Schools-colleges reopened here- कोरोना की दूसरी लहर का कहर कम होने के बाद ज्यादातर राज्यों में स्कूलों को खोला जा चुका है. ओडिशा में छात्रों के एक निश्चित बैच के लिए कॉलेज भी आज से खुल रहे हैं. राजस्थान के स्कूल आज से कक्षा 6 से 8 के लिए फिर से खोल दिए गये हैं. हालांकि ऑफलाइन टीचिंग के लिए कक्षाएं केवल 50% क्षमता के साथ खोली गई हैं
झाररंड में 6-8वीं तक के स्कूल खुले
मध्यप्रदेश, असम के अलावा झारखंड के स्कूल सोमवार से कक्षा 6 से 8 के लिए फिर से खोल दिए गए हैं. हरियाणा में कक्षा 1 से 3 तक के स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति दी गई है. कक्षाओं के संचालन के दौरान शिक्षा विभाग की ओर से जारी किए गए कोविड-19 संबंधी मानदंडों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य है. हालांकि विद्यार्थियों के लिए स्कूलों में उपस्थिति अनिवार्य नहीं की गई है. इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं भी जारी रहेंगी. वहीं विद्यार्थियों को स्कूलों में आने के लिए अपने अभिभावकों की लिखित अनुमति लेनी होगी.
Schools-colleges reopened here-हिमाचल में अभी पाबंदी

वहीं, कुछ राज्य स्कूल-कॉलेज खोले जाने की प्रक्रिया में हैं. इन सबके बीच पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण की वजह से एक बार स्कूलों को 25 सितंबर तक बंद रखने का फैसला किया गया है. इससे पहले राज्य सरकार ने 21 सितंबर तक स्कूलों को बंद रखने का ऐलान किया था. हिमाचल प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया, कोविड-19 की स्थिति के कारण स्कूल 25 सितंबर तक बंद रहेंगे. राज्य सरकार ने पहले 21 सितंबर तक स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया था.
आवासीय स्कूलों को छोड़कर, सभी स्कूल 25 सितंबर तक बंद रहेंगे-हिमाचल
सोमवार को जारी एक ताजा आदेश में, मुख्य सचिव और राज्य कार्यकारी समिति के अध्यक्ष राम सुभाग सिंह ने कहा, ‘आवासीय स्कूलों को छोड़कर, सभी स्कूल 25 सितंबर तक बंद रहेंगे.’ उन्होंने कहा कि शिक्षण और गैर शिक्षण कर्मी स्कूल आना जारी रखें. आदेश में कहा गया है कि आवासीय स्कूलों में शिक्षा विभाग द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया का पालन किया जाएगा, ताकि कोविड-19 के फैलाव को रोका जा सके.
यह भी पढ़ें: CBSE Term 1 November/December Exam- बोर्ड ने स्कूलों से मांगी छात्रों की लिस्ट, 30 तक जमा कर दें LOC
Schools-colleges reopened here
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,16,906 हो गई है वहीं, अब तक 3,650 लोगों की इस जानलेवा वायरस की वजह से मौत हो चुकी है. राज्य में फिलहाल 1,562 एक्टिव केस हैं और 2,11,694 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.