Scholarships for April 2023-आर्ट्स यूनिवर्सिटी बोर्नमाउथ ग्रेट स्कॉलरशिप्स 2023-24
विवरण: यह स्कॉलरशिप आर्ट्स यूनिवर्सिटी बोर्नमाउथ द्वारा ब्रिटिश काउंसिल और ग्रेट ब्रिटेन कैंपेन के साथ साझेदारी में दी जा रही है। इसके तहत आर्ट्स यूनिवर्सिटी बोर्नमाउथ में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थी स्कॉलरशिप का लाभ ले सकते हैं।
मानदंड: भारतीय विद्यार्थी जिनके पास वैध पासपोर्ट हो, वे आवेदन के पात्र हैं। आवेदक के पास आर्ट्स यूनिवर्सिटी बोर्नमाउथ से एक साल का पोस्ट ग्रेजुएशन करने के लिए ऑफर / इनविटेशन होना चाहिए। 15 मई, 2023 या इससे पहले का लैंग्वेज सर्टिफिकेट होना चाहिए और विदेशी फीस जमा करना चाहिए।
इनाम/लाभ: एक वर्ष के लिए कोर्स फीस पर 10,000 पाउंड की छूट प्राप्त होगी।
अंतिम तिथि: 30-04-2023
आवेदन कैसे करें: इसके लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
आवेदन लिंक: www.b4s.in/iams/GAU6
Scholarships for April 2023-आई आई एच एस (IIHS) अर्बन फेलोस प्रोग्राम 2023-24
विवरण: इंडियन इंस्टिट्यूट फॉर ह्यूमन सेटलमेंट (आईआई एच एस) द्वारा किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए आई आई एच एस अर्बन फेलोस प्रोग्राम 2023-24 की पहल की गई है। यह स्कॉलरशिप पर आधारित, नौ महीने का, फुल टाइम, इंटरडिसिप्लिनरी और रेसिडेंशियल प्रोग्राम है, जो कि बेंगलुरु में आई आई एच एस सिटी कैंपस में सात महीने के इन-क्लास शिक्षण के माध्यम से दिया जाता है। इस कार्यक्रम के बाद फेलोस को अपने वास्तविक संस्थान वाले शहर में दो महीने के लिए इंटर्नशिप प्लेसमेंट दी जाती है।
मानदंड: वे सभी भारतीय नागरिक आवेदन के पात्र हैं जो यू एफ पी की शुरुआत के समय 30 वर्ष से कम आयु के हैं। आवेदक किसी भी विषय या स्ट्रीम से ग्रेजुएट हो व अंग्रेजी पढ़ने में सामान्य रूप से दक्ष होना चाहिए (नोट – अंग्रेजी बोलने में सीमित क्षमता रखने वाले उम्मीदवारों को सहायता मिलेगी)।
इनाम/लाभ: ट्यूशन फीस और रोज के खर्चों के लिए स्टाइपेंड
अंतिम तिथि: 24-04-2023
आवेदन कैसे करें: आवेदन, ऑनलाइन व डाक के माध्यम से किया जा सकता है – द एडमिशंस कमिटी आई आई एच एस बेंगलुरु सिटी कैंपस, नंबर 197/36, 2nd मेन रोड, सदाशिवनगर बेंगलुरु – 560 080
आवेदन लिंक: www.b4s.in/iams/IIHS4
Scholarships for April 2023- डी. के. भावे स्कॉलरशिप 2023
विवरण: सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय द्वारा विदेश से इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री करने के लिए डी. के. भावे स्कॉलरशिप 2023 प्रदान की जा रही है। इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य विद्यार्थियों को अपनी मास्टर डिग्री के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था में बराबरी करने के लिए भारत में योगदान देने हेतु प्रोत्साहित करना हैं।
मानदंड: एनबीए (नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रेडिटेशन) से मान्यता प्राप्त संस्थानों सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी से बी.ई./बी.टेक (किसी भी ब्रांच) के अंतिम वर्ष में पढ़ रहे या पास कर चुके विद्यार्थी आवेदन करने के पात्र हैं। आवेदक ने यू एस ए / कनाडा / जर्मनी / इंग्लैंड में किसी भी विदेशी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में मास्टर डिग्री कोर्स करने के लिए मेरिट बेस्ड ‘कन्फर्म एडमिशन’ लिया हो।
इनाम/लाभ: मास्टर डिग्री के लिए एक साल के कुल खर्च का 50% प्राप्त होगा।
अंतिम तिथि: 20-05-2023
आवेदन कैसे करें: इसके लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
आवेदन लिंक: www.b4s.in/iams/DKB3